डीएनए हिंदी: आरपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन बी रवि पिल्लई (B Ravi Pillai) ने 100 करोड़ रुपये की कीमत वाले एयरबस एच 145 हेलीकॉप्टर खरीद लिया है. वह भारत के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने यह हेलीकॉप्टर खरीदा है. बी रवि पिल्लई अक्सर लाइम लाइट से दूर रहते हैं. उन्हें चैरिटी का शौक है. कई बड़े राजनेताओं से उनके संबंध भी हैं.

बी रवि पिल्लई की उम्र 68 साल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 2.5 बिलियन डॉलर है. उनकी अलग-अलग कंपनियों में करीब 70,000 कर्मचारी हैं काम करते हैं. वह यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में काम करते हैं. मिडिल-ईस्ट के कई देशों में उन्होंने निवेश भी किया है. एयरबस एच हेलीकॉप्टर भारत की पहला हेलीकॉप्टर है. यह एशिया का पहला फाइव ब्लेडेड एच-145 हेलीकॉप्टर है. 

आजादी के पहले से Ice cream खिला रही है ये कंपनी, आज 650 करोड़ रुपये का है टर्नओवर

आरपी ग्रुप के पास द रवीज़ कदवु कोझिकोड (Kozhikode) में, कोल्लम में और तिरुवनंतपुरम में हेलीपैड हैं. हेलीकॉप्टर सात यात्रियों और दो पायलटों को लेकर उड़ान भर सकता है. समुद्र तल से 20,000 फीट की ऊंचाई पर भी यह उतर सकता है. वहां से भी यह उड़ान भरने में सक्षम है. उन्होंने यह हेलीकॉप्टर ऐसे वक्त में खरीदा है जब देश के भीतर पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये पार कर चुकी हैं.

क्यों खास है यह हेलीकॉप्टर?

यह हेलीकॉप्टर समुद्र तल से 20,000 फीट की ऊंचाई से भी उतर सकता है. इतनी ही ऊंचाई पर यह टेकऑफ कर सकता है. इस हेलीकॉप्टर में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं.

लग्जरी होटलों में VIPs को मिलेगी सर्विस!

आरपी ग्रुप के एक दिग्गज अधिकारियों का दावा है कि यह हेलीकॉप्टर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने जा रहा है. इस ग्रुप के पास राज्य भर में कई लग्जरी होटल हैं. इसका इस्तेमाल राज्य के टूरिस्ट प्लेस में अपने मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए किया जा सकता है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Income Tax विभाग ने Hero Motocorp के चेयरमैन के ऊपर कसा शिकंजा, यह है पूरा मामला
रांची के SBI जोनल ऑफिस में लगी आग, जलकर खाक हुए कई अहम Documents

Url Title
B Ravi Pillai the first Indian to own an Airbus luxury helicopter worth 100 crore
Short Title
Petrol 100 रुपये के पार फिर भी इस बिज़नेस मैन ने खरीदा 100 करोड़ का हेलीकॉप्टर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Helicopter. (Representative Image)
Caption

Helicopter. (Representative Image)

Date updated
Date published
Home Title

Petrol 100 रुपये के पार फिर भी इस बिज़नेस मैन ने खरीदा 100 करोड़ का हेलीकॉप्टर