डीएनए हिंदीः अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा तेजी पर काम किया जा रहा है. विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष रबींद्र नारायण सिंह ने ऐलान किया है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को उसी तर्ज पर डेवेलप किया जाएगा, जैसे सउदी अरब में मक्का मदीना को किया गया है. उनका कहना है कि अयोध्या की तुलना आने वाले समय में ईसाईयों के पवित्र शहर वेटिकन सिटी से की जाएगी.
हिन्दुत्व का होगा प्रतीक
राम मंदिर निर्माण को लेकर चलाए गए आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद का बड़ा रोल रहा है. जन्मभूमि पर वर्तमान में चल रहे निर्माण को लेकर संगठन के वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष रबींद्र नारायण सिंह ने कहा, "अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को वेटिकन सिटी और मक्का की तरह विकसित किया जाएगा और वह हिंदुत्व के प्रतीक के रूप में उभरेगा."
धर्मांतरण का उठाया मुद्दा
देश में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को लेकर एक तरफ विहिप के अध्यक्ष ने आक्रोश जाहिर किया है तो दूसरी ओर इस मुद्दे पर मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की है. उन्होंने धर्मांतरण एवं हिन्दुओं की सोच पर प्रहार करते हुए कहा, "हिंदुओं की सोच है कि उनके साथ कुछ नहीं होगा. हम इस मानसिकता के कारण चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.”
इतना ही नहीं नागपुर में संतों की एक सभा को संबोधित करते हुए विहिप अध्यक्ष ने कहा कि देश में लगातार विकासवाद एवं प्रगति के नाम पर ईसाई धार्मिक संस्थाएं धर्मांतरण का कारोबार चला रही हैं जो कि हिन्दुत्व को नीचा दिखाने की कोशिश है.
- Log in to post comments