डीएनए हिंदी: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. रामलला के मंदिर के गर्भगृह को सरयू नदी के पवित्र जल से आज धुला जाएगा. मंदिर की भूमि को पवित्र किया जाएगा. आज (शनिवार) शाम राम मंदिर में पुष्पाधिवास होगा. पुष्पाधिवास के लिये कई प्रकार के शास्त्रविहित पुष्प लाए गए हैं. रामलाल की अलग-अलग फूलों से पूजन होगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

रामलला की तस्वीर शुक्रवार को सामने आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर राममय माहौल हो गया. प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम नगरी अयोध्या पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.

अयोध्या में दिनभर क्या हो रहा है, पढ़ें Live अपडेट. 

- VVIP मेहमानों और साधुओं को मिलेंगे प्रसाद के खास बॉक्स

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले VVIP मेहमानों, साधुओं को खास 'प्रसादम' बॉक्स दिया जाएगा. शनिवार शाम को इस बॉक्स की झलक दिखाई गई. प्रसाद विंग के कुंवर अभिलेष सिंह के मुताबिक, यह बॉक्स हल्दीराम ने डिजाइन किया है, जिसमें 5 लड्डू, रूद्राक्ष, हनुमानगढ़ी मंदिर का सिंदूर, सरयू नदी का जल प्रसाद के तौर पर मिलेगा. ऐसे करीब 15,000 बॉक्स तैयार किए गए हैं. यही मुख्य प्रसाद होगा. बॉक्स पर इसमें मौजूद हर वस्तु का महत्व पौरोणिक श्लोक के जरिये बताया गया है.

- अयोध्या में राम की पैड़ी पर हुई लाइट शो की जगमग

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सज रही अयोध्या का आकास शनिवार शाम को जगमग हो गया. सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर खास लाइट एंड लेजर शो का आयोजन किया गया, जो पूरे अयोध्या में दिखाई दिया.

- शाही परिवारों ने भेजी रामलला के लिए भेंट

बिहार के दरभंगा से पुरानी रियासत के शाही परिवार ने रामलला के लिए सोने का मुकुट, धनुष और चरण पादुका अयोध्या भेजी हैं. शाही परिवार के सदस्य कपिलेश्वर सिंह ने कहा, मिथिला में भगवान राम का ससुराल था. हम उनके लिए मिथिला से ये भेंट लाए हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के शाही परिवार के सदस्य महेश्वर सिंह भी रामलला की चरण पादुका लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने अपील की है कि यह चरण पादुका रामलला के पैरों में पहनाई जाए. 

- UP ATS के कमांडो अयोध्या में किए गए तैनात

अयोध्या में संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा चुस्त कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते (UP ATS) के कमांडो राम नगरी में तैनात कर दिए गए हैं. इस दस्ते को लता मंगेशकर चौक पर तैनात किया गया है.

- बाबा विश्वनाथ की नगरी से आएगा मेहमानों का प्रसाद

राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए प्रसाद बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की टीम ने तैयार किया है. वाराणसी के सुरभि शोध संस्थान की टीम ने अयोध्या के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रसाद के 10,000 पैकेट बनाए हैं.

- NDRF ने लगाया राम जन्मभूमि मंदिर के करीब कैंप

किसी तरह की आपदा की स्थिति में तत्काल बचाव अभियान शुरू करने की भी तैयारी है. इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने अयोध्या में राम जन्मभूम मंदिर के करीब अपना कैंप लगा लिया है.

- 81 कलशों से प्रोक्षण, वैदिक मंत्रोच्चार से अनुष्ठान, रामलला का हो रहा अधिवासन 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 81 कलशों से प्रोक्षण शुरू हो गया है. भगवान रामलला का अधिवासन हो रहा है. रामलला और रामयंत्र का पंचामृत से पूजा हो रही है. रामलला की पूजा पुरुष सूक्त के मंत्रों से हो रही है. यज्ञ कुंड में 1008 आहुतियां भी दी जा रही हैं.

- सरयू के जल से नहाएंगे रामलला, आज होगा अन्नाधिवास-पुष्पाधिवास
रामलाल का भव्य दरबार सज गया है. रामलला के गर्भगृह में वास्तु शांति और अन्नाधिवास होने वाले हैं. कई अनुष्ठान होने वाले हैं.आज शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास पूजन होने वाला है. मूर्ति पर फल और शर्करा में रखा जाएगा.

- अलीगढ़ से आई अयोध्या के लिए ताला-चाबी


- सुबह-सुबह ऐसी दिख रही है अयोध्या नगरी
 

 


- लता चौक पर कलाकारों ने रामदरबार सजाया है
अयोध्या की तला चौक पर कलाकारों ने भव्य तरीके से राम दरबार सजाया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक कलाकार ने भगवान राम, भगवान हनुमान, पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रेत कलाकृति बनाई.

- कश्मीरी मुस्लिमों ने जताई राम के प्रति श्रद्धा
कश्मीर के कुछ मुसलमान अयोध्या आए थे. विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि मेरे पास कश्मीर के कुछ मुसलमान भाई आए थे और उन्होंने आनंद व्यक्त किया कि यहां राम लला का मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा मज़हब अलग है.

 
- फूलों से सजाया जा रहा रामलला का दरबार
अयोध्या मंदिर का द्वार फूलों से सजाया जा रहा है. मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है.


अयोध्या के घाट पर हुई संतों की भीड़
अयोध्या में रामलला के स्वागत के लिए हजारों संत उमड़ पड़े हैं. सरयू नदी के घाट पर भक्तों ने राम भगवान की आराधना की है.


- अयोध्या में अलौकिक रामायण
अयोध्या में दुनिया का सबसे मंहगा रामायण भी पहुंच चुका है, जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपये बताई जा रही है. राम मंदिर के अनुरूप, पवित्र पुस्तक के बाहरी बॉक्स में अमेरिकी अखरोट की लकड़ी से तीन तल बनाए गए हैं. स्याही जापान से मंगाई गई है, पुस्तक में फ्रांस से आयातित पेपर का इस्तेमाल किया गया है. 

-PVR INOX पर लाइव देख सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा
मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने ऐलान किया है कि वह देशभर में 70 से अधिक शहरों में, 160 से ज्यादा सिनेमाघरों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को प्रसारित करेगा.

- आपने देखा क्या अयोध्या का लेजर शो
प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी में आधुनिकता और प्राचीनता का संगम दिखा है. अयोध्या का लेजर शो देखते ही बन रहा है. 

-राम के रंग में रंगी अयोध्या नगरी
अयोध्या का पवित्र धाम राममय हो गया है. जगह-जगह दीवारों पर चित्र उकेरे गए हैं. दीवारों को सजाया गया है. हर जगह पताका नजर आ रही है. धार्मिक नगरी में दर्शन के लिए लोग लालायित हैं. आम जनता भी बेहद उत्साहित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ayodhya Ram Lala Mandir Live updates Garbhagriha Pran Pratishtha live broadcast key facts latest news
Short Title
Live: सरयू के नदी से धुला जाएगा गर्भगृह, आज होगा पुष्पाधिवास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर.
Caption

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर.

Date updated
Date published
Home Title

लाइट शो से जगमगाई अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा में मेहमानों को मिलेगा खास 'प्रसादम'

Word Count
1457
Author Type
Author