डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी सज गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंच गए हैं. उनके रोड में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक हर तरफ भारी भीड़ नजर आ रही है. उन्हें देखने लोग बड़ी संख्या में आए हैं. पीएम मोदी सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. अयोध्या नगरी में जय श्री राम-जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने भारत की नई अयोध्या का लोकार्पण किया है. उन्होंने महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उदघाटन किया है. पीएम मोदी ने ट्रेन में पहुंचकर जायजा लिया और स्कूली बच्चों से बातचीत की. पीएम ने यहां अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम के कार्यक्रम में भी जय श्री राम के नारे गूंजे.
पीएम मोदी के स्वागत में क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'आज का दिन ऐतिहासिक है. इस दिन का हजारों साल से इंतजार था. पीएम मोदी के दृढ़संकल्प से विकास के काम आगे बढ़ रहे हैं. अयोध्या के मानचित्र को विश्व पटल पर लाना है. रेल और एयरपोर्ट की सुविधा लेकर पीएम यहां आए हैं. भारत की अमृत काल की यह पीढ़ी आर्थिक नक्षत्र की तरह उभर रहा है. भारत आज विश्व पटल पर अध्यात्मिक शक्ति के तौर पर उभर रहा है. देश के लोगों को सिर्फ पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है.'
शनिवार को वह दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा. पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया है. साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Ayodhya Dham Junction railway station, in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) December 30, 2023
Developed at a cost of more than Rs 240 crore, the three-storey modern railway station building is equipped with all modern features like lifts, escalators,… pic.twitter.com/oJMFLsjBnp
इसे भी पढ़ें- देश की सत्ता से कैसे बाहर होगी BJP? अखिलेश यादव ने विपक्ष को दिया ये फॉर्मूला
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Security heightened near the public meeting venue of PM Modi. pic.twitter.com/Za4Lc1xSnR
— ANI (@ANI) December 30, 2023
किन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी?
- अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता एडवांसमेंट
- जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
- कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
- जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास, सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
- NH-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड
- NH-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का विकास
- NH-233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
- जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
- मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
- राम पथ सहादतगंज से नया घाट तक
- भक्ति पथ, अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक
- धर्म पथ NH-27 से नया घाट पुराने पुल तक
- राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
- एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक चार लेन सड़क
- महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल
- सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
- कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग
- सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
- अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
- बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाइओवर
- अयोध्या-सुलतानपुर नेशनल हाईवे-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Flower decorations and preparations in full swing ahead of PM Narendra Modi's visit today.
— ANI (@ANI) December 30, 2023
(Visuals from Dharma Path) pic.twitter.com/Vk9nKOmkhs
इसे भी पढ़ें- नए साल पर ठिठुरेगी दिल्ली, इन राज्यों में कोहरे का कहर, पढ़ें देश का हाल
किन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी?
-NH-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड का चौड़ीकरण
- NH-27 पर अयोध्या बाईपास के 121.600 KM से 144.020 KM चौड़ीकरण
- ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना
- वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना
- गुप्तार घाट और राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों का जीर्णोद्धार
- राम की पौड़ी से रामघाट तक विकास
- राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु भ्रमण पथ का जीर्णोद्धार
- चार ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी, राममय हुई धर्मनगरी, योजनाओं की बारिश