Aurangzeb Row: बॉलीवुड मूवी 'छावा' के कारण पूरे देश में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. इस बहस में जहां अधिकतर लोग औरंगजेब को क्रूर हत्यारा शासक कहकर उसका विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ नेताओं ने औरंगजेब की प्रशंसा भी कर दी है. समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में औरंगजेब की प्रशंसा की. इसके बाद AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने भी औरंगजेब को 'अखंड भारत' बनाने वाला शासक कहकर अबू आजमी की बात का समर्थन किया है. साथ ही JDU विधायक खालिद अनवर ने भी उसकी तारीफ की है. इस पर भी विवाद खड़ा हो गया है. औरंगजेब की तारीफ करने की होड़ को लेकर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bagehswar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shashtri) भड़क गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने औरंगजेब की तारीफ करने वाले लोगों को महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और छत्रपति संभाजी की वीरता और तलवारों को याद करने के लिए कहा है.
'शिवाजी-प्रताप के देश में औरंगजेब की तारीफ होना दुर्भाग्य'
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चार्टर्ड विमान से पहुंचे हैं. वहां उन्होंने औरंगजेब की तारीफ के देश का दुर्भाग्य बताया है. उन्होंने कहा,'छत्रपति शिवाजी, वीर संभाजी और महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धाओं का देश भारत है. आज भी इतिहास में इनकी तलवारों की गूंज दर्ज है. ऐसे में आज कुछ लोगों का औरंगजेब की तारीफ करना दुर्भाग्य की बात है. ऐसे लोगों को भारत के असली इतिहास को समझने की जरूरत है.'
'भारत फिर से हिंदू राष्ट्र बनेगा'
हालांकि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि भारत जल्द ही फिर से हिंदू राष्ट्र बनेगा. उन्होंने कहा,'प्राचीन भारतीय संस्कृति के दोबारा जागृत होने से देश की दिशा और दशा बदल रही है. आने वाले समय में भारत पुनः हिंदू राष्ट्र बनेगा.' धीरेंद्र शास्त्री कुशीनगर से सटे बिहार के गोपालगंज में 6 से 10 मार्च तक हनुमंत कथा करेंगे, जिसका आयोजन रामनगर के राम जानकी मठ में किया जा रहा है. वहां वे 8 मार्च को अपना दिव्य दरबार लगाएंगे.
अबू आजमी को विधानसभा से होना पड़ा है निलंबित
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान औरंगजेब की तारीफ की है, जिससे हंगामा खड़ा हो गया है. इसके लिए आजमी को विधानसभा सत्र के खत्म होने तक निलंबित कर दिया गया है. उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर महाराष्ट्र पुलिस ने आजमी के खिलाफ जांच भी शुरू की है, जिसमें फडणवीस ने उनके हर हाल में जेल जाने की बात कही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमी को निलंबित किए जाने पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने आजमी के बयान को 'दानिशमंदी' वाला बताते हुए उनकी तारीफ की है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर यूपी विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान निशाना साधा है.
AIMIM विधायक और JDU विधायक ने भी कह दी ये बात
बिहार में विधायक अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को कहा,'औरंगजेब करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल अपने खुद के लिए नहीं करने वाला महान सम्राट था, जिसने टोपियां सिलकर रोजी-रोटी चलाई. उसने अंग्रेजों की तरह लूटपाट नहीं की, बल्कि उसने भारत को एकीकृत कर उसकी सेवा की. उसने भारत को अफगानिस्तान, बर्मा तक फैलाकर अखंड भारत कायम किया. वह मंदिर और मस्जिद, दोनों को समान मानता था.' अख्तरुल ईमान के इस बयान पर विवाद शुरू होने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU के भी विधानपरिषद सदस्य खालिद अनवर ने औरंगजेब की तारीफ कर दी. अनवर ने कहा,'औरंगजेब मंदिर तोड़ने वाले जालिम बादशाह नहीं बल्कि अच्छे बादशाह थे. उन्होंने मंदिरों को नहीं तोड़ा था.' हालांकि अनवर की इस तारीफ पर उनकी ही पार्टी के विधायक कुमार संजीव ने ऐतराज जता दिया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वाले देशद्रोहियों को भारत से निकाल फेंकना चाहिए. उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश या गाजा पट्टी भेज देना चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'महाराणा प्रताप-शिवाजी की तलवारें याद हैं' मुस्लिम नेताओं के ऊपर भड़के बागेश्वर धाम सरकार