Bengaluru Police Constable Suicide Case: देश की IT कैपिटल कहलाने वाले बेंगलुरु शहर में एक सप्ताह में एक जैसे कारणों से दूसरी सुसाइड सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. AI इंजीनियर अतुल सुभाष के 90 मिनट का सुसाइड वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद मरने के कारण पहले ही पूरा देश शॉक्ड है. अब बेंगलुरु पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने भी उसी के पद्चिह्नों पर चलते हुए अपनी जिंदगी खत्म कर ली है. हेड कॉन्सटेबल ने मरने से पहले इस कदम को उठाने के लिए अपनी पत्नी और ससुर को जिम्मेदार ठहराया है, जिन पर उसने बुरी तरह मानसिक और आर्थिक टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. हेड कॉन्सटेबल की मौत के बाद कर्नाटक में हंगामा मच गया है.

रेलवे ट्रैक पर की पुलिस ड्रेस में सुसाइड
बेगंलुरु ट्रैफिक पुलिस में हेड कॉन्सटेबल एचसी थिपन्ना का शव शुक्रवार देर रात बयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस एरिया में रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ. 34 साल के थिपन्ना मूल रूप से विजयपुरा जिले के हांडिगानुरु गांव के रहने वाले थे. बयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस को उनके पास सुसाइड नोट भी मिला, जिससे उनकी मौत का सारा कारण सामने आ गया. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है और शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए आगे जांच शुरू कर दी है. अभी इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

क्या लिखा है थिपन्ना ने सुसाइड नोट में
थिपन्ना के शव के पास पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुर पर गंभीर आरोप लगाया है. थिपन्ना ने लिखा,' मेरी पत्नी और ससुर यमुनाप्पा मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. इन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. इन्होंने मुझे इतना प्रताड़ित किया है कि मैं बेहद निराश हूं और दुखी होकर ये कदम उठा रहा है. इन लोगों ने 12 दिसंबर को शाम 7.26 बजे मुझे फोन कर 14 मिनट तक बात की. उन्होंने मुझे धमकाया कि तुम्हे तो काट देंगे. अगली सुबह मैं ससुर के पास गया, तब भी मुझे कहा गया कि तुम कहीं मरते क्यों नहीं. तुम्हारे बिना मेरी बेटी ज्यादा बेहतर जिंदगी जी लेगी. इसके अलावा भी उन्होंने हमेशा की तरह मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है. पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 108, 351(3) और 352 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है.

अतुल सुभाष ने की थी सोमवार को सुसाइड
इससे पहले बेंगलुरु में ही AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide) ने बीते सोमवार को आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने भी पत्नी और ससुराल वालों पर झूठे मुकदमों में फंसाने, 3 करोड़ रुपये की मांग करने, बेटे से नहीं मिलने देने समेत बहुत सारे आरोप लगाए थे. अतुल ने करीब 90 मिनट का वीडियो सुसाइड से पहले शूट किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय का छोटे से छोटा पॉइंट भी लोगों के साथ शेयर किया था. अदालत की मिलीभगत पर भी सवाल उठाए थे. आखिर में अतुल ने लिखा था कि यदि मौत के बाद उसे अदालत से न्याय नहीं मिलता है तो उसकी अस्थियों को कोर्ट के बाहर ही गटर में बहा दिया जाए. इस वीडियो के अलावा अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें भी बहुत सारे आरोप लगाए गए थे. इस केस ने पूरे देश में हंगामा मचा रखा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
atul subhash Suicide case part 2 Bengaluru Police constable suicide in uniform after blaming wife and father in law for torture in suicide note
Short Title
पुलिस हेड कॉन्सटेबल ने वर्दी पहनकर की सुसाइड, पत्नी-ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bengaluru Police Constable Suicide
Date updated
Date published
Home Title

पुलिस हेड कॉन्सटेबल ने वर्दी पहनकर की सुसाइड, पत्नी-ससुर को बताया जिम्मेदार

Word Count
579
Author Type
Author