डीएनए हिंदीः गोरखपुर मंदिर पर हुए हमले (Gorakhpur Temple Attack) की जांच तेज हो गई है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है मामले में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया है कि आरोपी अब्बासी मुर्तजा (Abbasi Murtaza) मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं है. वह सुरक्षा एजेंसियों को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. मामले की जांच कर रही यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम अब्बासी मुर्तजा के बैकग्राउंड की जांच के लिए मुंबई (Mumbai) पहुंच गई है. टीम आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) भी जांच के लिए पहुंच सकती है.  अहमद मुर्तजा अब्बासी ने साल 2010 में बी. टेक में दाखिला लिया था. साल 2015 में उसे ग्रेजुएशन की डिग्री मिली.

यह भी पढ़ेंः Weather Today: लू तोड़ सकती है पिछले 10 साल का रिकॉर्ड, कई सालों बाद पड़ रही ऐसी गर्मी

अकेला नहीं पहुंचा था मुंबई से गोरखपुर
अभी तक की जांच में सामने आया है कि अब्बासी मुर्तजा अकेला गोरखपुर नहीं पहुंचा था. उसके साथ दो और लोग मौजूद थे. हमले के बाद दोनों मुर्तजा को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस दोनों साथियों की तलाश कर रही है. एटीएस मुर्तजा को लेकर घटनास्थल भी पहुंच सकती है. गोरखपुर मंदिर पर हमले की जांच आईबी भी कर रही है. आईबी की टीम गोरखपुर, महराजगंज, वाराणसी, लखनऊ और अयोध्या समेत कई जिलों में पहुंची है. आईबी के साथ सभी इंटेलिजेंस यूनिटों को अलर्ट किया गया है.

यह भी पढ़ेंः देशभर में त्योहारों के लिए नहीं होगी अलग-अलग तारीख, केंद्र तैयार कर रहा National Calendar

वीडियो देख ली ट्रेनिंग
जांच में सामने आया कि आरोपी अब्बास मुर्तजा ने वीडियो देखकर हमले की ट्रेनिंग ली थी. एक ही वीडियो उसने 300 से ज्यादा बाद देखा था. इस वीडियो को अबू हमजा का बताया जा रहा है. इसे अरबी भाषा में अबीद के नाम से सेव किया गया था. गोरखपुर की घटना के बाद अब ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या ये एक लोन वुल्फ अटैक तो नहीं था? खैर मुर्तजा की ट्रैवल हिस्ट्री से लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
up ats reach mumbai for investigation gorakhpur temple attacked case doctor says abbasi murtaza not mental
Short Title
गोरखपुर हमले की जांच के लिए मुंबई पहुंची  ATS
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up ats reach mumbai for investigation gorakhpur temple attacked case doctor says abbasi murtaza not mental
Date updated
Date published
Home Title

गोरखपुर हमले की जांच के लिए मुंबई पहुंची  ATS, अब्बासी मुर्तजा के बारे में मिली ये अहम जानकारी