डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई है. ANI के मुताबिक, अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान अचानक मीडिया के कैमरों के सामने ही लाइव एनकाउंटर में तीन अज्ञात हमलावरों ने दोनों को गोलियों से भून दिया. एक सिपाही मान सिंह भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके नाम लवलेश, सन्नी और अरुण मौर्य बताए गए हैं. हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारी ने अब तक इस बारे में ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.

अतीक के बेटे असद और उसके एक साथी को दो दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार दिया था. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से बी-वारंट पर अदालत में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था. .

थाने से ही किया पीछा, मौका मिलते ही फायरिंग

अतीक और उसके भाई की ताक में हमलावर धूमनगंज पुलिस स्टेशन के बाहर ही मौजूद थे. दोनों को पूछताछ खत्म होने के बाद पुलिस मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लेकर चली तो पीछा किया गया. मेडिकल कॉलेज के पास मौका मिलते ही हमलावरों ने दोनों को गोलियों से भून दिया. हमला उस समय किया गया, जब मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक पुलिस वैन से नीचे उतरकर मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए आगे बढ़ा. एक आरोपी ने आगे बढ़कर अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी. इसी दौरान उसके साथियों ने भी फायरिंग कर दी.

गोलियां चलाने से पहले लगाए जय श्रीराम के नारे

हमलावरों ने लापरवाह पुलिस के बीच में चल रहे अतीक और अशरफ पर गोलियांं बरसाने से पहले बताया जा रहा है कि जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इसके बाद अतीक के सिर में गोली मारी और फिर कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग करते ही पुलिस दल में भगदड़ मच गई. गोलियां लगने से अतीक और अशरफ नीचे गिर गए. इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 

मुख्यमंंत्री नाराज, रात में ही बुलाई हाई लेवल बैठक

प्रयागराज में जिस तरीके से पुलिस हिरासत में अतीक और उसके भाई की हत्या हुई है, उससे हर तरफ हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना को लेकर खासे नाराज बताए जा रहे हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई आला अधिकारियों को तलब कर लिया. देर रात उनकी अधिकारियों के साथ मीटिंग चल रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Atique Ahmed killd in police custody with brother Ashraf Ahmed in prayagraj Uttar Pradesh
Short Title
माफिया अतीक अहमद की भाई समेत हत्या, पुलिस हिरासत में गोलियों से भूना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atiq Ahmed Shot Dead
Caption

Atiq Ahmed Shot Dead: गोली लगने से पहले अतीक अहमद पुलिस जीप से मेडिकल कॉलेज में जाने के लिए उतरते हुए.

Date updated
Date published
Home Title

माफिया अतीक अहमद की भाई समेत हत्या, पुलिस हिरासत में गोलियों से भूना, तीन आरोपी गिरफ्तार