डीएनए हिंदी: उमेश पाल हत्याकांड केस मे साबरमती जेल से यूपी लाए गए माफिया अतीक अहमद और बरेली जेल से लाए गए उसके भाई अशरफ को यूपी पुलिस ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश किया है. यूपी पुलिस ने कोर्ट से दोनों की 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की है. इससे पहले पुलिस द्वारा अतीक अहमद और अशरफ को एक ही वैन से कोर्ट लाया गया था. इस दौरान अतीक अहमद को वकीलों ने गंदी गालियां तक दीं और कोर्ट परिसर के बाहर हंगामा कर दिया है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के वकीलों ने सुनवाई के दौरान लंबी जिरह की. हालांकि इस दौरान अतीक की हालत काफी खराब दिखी, उसका सुनवाई के दौरान ही गला सूख गया और वह पानी मांगने लगा. यूपी पुलिस अतीक की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांग रही है.
3 लाख का डीजल, दर्जनों पुलिसकर्मी, जानिए अतीक अहमद को लाने ले जाने में कितना खर्च कर रही यूपी सरकार
#WATCH | Umesh Pal murder case: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf, brought to CJM Court in Prayagraj, Uttar Pradesh pic.twitter.com/sevrjaXLF5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
वकीलों ने कर दिया हंगामा
उमेश पाल एक वकील थे और कोर्ट से घर जाते हुए उनकी वकालत के कपड़ों में हत्या की गई थी जिसके चलते वकीलों के मन अतीक के प्रति ज्यादा गुस्सा है. वकीलों का गुस्सा आज एक बार फिर देखने को मिला जब यूपी पुलिस अतीक को लेकर कोर्ट पहुंची तो कोर्ट के बाहर वकीलों ने बवाल कर दिया और अतीक को गंदी गालियां तक दीं. अतीक के खिलाफ कोर्ट के बाहर वकील पोस्टर लेकर पहुंचे और उन्होंने वकीलों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया है.
#WATCH | UP: Lawyers hold protest outside the CJM court in Prayagraj, demanding implementation of Advocates Protection Act
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf, have been brought here today in connection with the Umesh Pal murder case pic.twitter.com/aB7hIdva48
BBC India के खिलाफ FEMA के तहत ED ने क्यों दर्ज किया केस? 5 पॉइंट्स में समझें
कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही समय पहले सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने अतीक की रिमांड को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. जानकारी के मुताबिक कुछ देर में ही कोर्ट फैसला सुना देगी. बता दें कि कोर्ट में अतीक अहमद के खिलाफ वकीलों के गुस्से और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए आरएएफ की तैनाती कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उमेश हत्याकांड में पुलिस ने मांगी अतीक और अशरफ की 14 दिन की रिमांड, वकीलों ने कोर्ट के बाहर कर दिया बवाल