डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार (Modi Government) का भगोड़े कारोबारियों के खिलाफ एक्शन जारी है. भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की 19,111 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. 

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि बैंकों का लोन चुकाए बिना विदेश भाग जाने वाले कारोबारियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अब तक जब्त की गई है.

Mallya, Nirav Modi और Choksi के खिलाफ सरकार ने अबतक की क्या कार्रवाई?

धोखाधड़ी की वजह से सरकार को 22585.83 करोड़ रुपये का नुकसान

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि तीनों कारोबारियों ने अपनी कंपनियों के माध्यम से सरकारी बैंकों से बेईमानी से निधियां निकालकर धोखाधड़ी की है, जिसकी वजह से सरकारी क्षेत्र के बैंकों को कुल 22585.83 करोड़ रुपये की हानि हुई है.

पंकज चौधरी ने कहा, '15 मार्च 2022 के अनुसार इनमें से 19111.20 मूल्य की आस्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA 2002) के प्रावधानों के तहत जब्त की गई हैं. इनमें से 15,113.91 करोड़ रुपये की आस्तियां सरकारी क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है.'

बैंकों के 66.91 फीसदी नुकसान की भरपाई

वित्त राज्य मंत्री ने कहा, '335.06 करोड रुपए मूल्य की संपत्ति (Asset) जब्त कर भारत सरकार को दे दी गई हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 मार्च 2022 के मुताबिक मामलों में धोखाधड़ी से निकाली गई कुल निधि में से 84.61 प्रतिशत जब्त कर ली गई है और बैंकों को हुई कुल हानि का 66.91 प्रतिशत बैंकों को वापस दे दिया गया है. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि एसबीआई के नेतृत्व में बैंकों के संघ ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें सौंपी गई यात्रियों को बेचकर 7975.27 करोड रुपये वसूल कर लिया है.  (PTI इनपुट के साथ)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
भगोड़े अरबपति Vijay Mallya ने फिर की धोखाधड़ी, लंदन के घर से हुए बेदखल
Modi Govt. का SC में जवाब, नीरव समेत माल्या और चोकसी से वसूली की दी जानकारी

Url Title
Assets of Vijay Mallya Nirav Modi and Mehul Choksi attached Government
Short Title
Vijay Mallya, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर एक्शन! जानें क्या हुआ एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी. (फाइल फोटो)
Caption

विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Vijay Mallya, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर एक्शन! 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त