डीएनए हिंदी: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि मदरसा (Madrasa) शब्द का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर और वैज्ञानिक बनने के लिए पढ़ाई करनी चाहिए.

हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब देश के सभी स्कूलों में एक समान और सामान्य शिक्षा पर जोर देना चाहिए. उन्होंने एक बार फिर मदरसों को खत्म करने की वकालत की है.

National Anthem in Madarsa: मदरसों में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान, योगी सरकार का ऐलान

'जब तक मदरसा रहेगा- बच्चे डॉक्टर इंजीनियर नहीं बनेंगे'

सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'जब तक यह शब्द रहेगा, तब तक बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के बारे में नहीं सोच पाएंगे. अगर आप बच्चों से कहेंगे कि मदरसों में पढ़ने से वे डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनेंगे तो वे खुद ही जाने से मना कर देंगे.'
|
Uttar Pradesh में नए मदरसों को नहीं मिलेगा अनुदान, योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया फैसला

बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है मदरसों में पढ़ाई, घरों में पढ़ाएं

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, 'बच्चों को उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए मदरसों में भर्ती कराया जाता है. स्कूल में विज्ञान, अंग्रेजी, गणित जैसे विषयों पर जोर देना चाहिए. स्कूलों में सामान्य शिक्षा होनी चाहिए. धार्मिक ग्रंथों को घर पर पढ़ाया जा सकता है लेकिन स्कूलों में बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर और वैज्ञानिक बनने के लिए पढ़ाई करनी चाहिए. बच्चों को कुरान की शिक्षा भी घर पर ही देनी चाहिए.' 

Kashi Vishwanath Temple और  Gyanvapi Masjid का आखिर विवाद क्या है?

धार्मिक शिक्षा खिलाफ हैं हिमंत बिस्व सरमा

हिमंत बिस्व सरमा का रुख हमेशा से मदरसों के खिलाफ रहा है. साल 2020 में उनकी सरकार ने धर्मनिरपेक्ष शिक्षा की वकालत करते हुए राज्य के सभी सरकारी मदरसों को भंग कर दिया था. मदरसों को सामान्य स्कूलों में बदलने का उन्होंने फरमान सुनाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Assam Himanta Sarma argues against madrasas Teach Quran in Home Islamic Education
Short Title
खत्म हो मदरसा शब्द का अस्तित्व, घर पर पढ़ें कुरान, इस राज्य के CM ने की मांग
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मदरसों की शिक्षा प्रणाली पर फिर उठ रहे हैं सवाल. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

मदरसों की शिक्षा प्रणाली पर फिर उठ रहे हैं सवाल. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

असम के सीएम ने की मांग, खत्म हो मदरसा का अस्तित्व, घर पर पढ़ें कुरान