IAS Puja Khedkar की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाकर घूमने और अपर कलेक्टर के ऑफिस पर कब्जा करने जैसे विवादों में घिरी पूजा के खिलाफ सरकारी जांच शुरू हो गई है. इसके बाद अब पूजा की मां मनोरमा खेडकर और पूर्व IAS पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है. मनोराम और दिलीप समेत 5 लोगों के खिलाफ पुणे रूरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें उन सभी पर एक किसान को धमकी देकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है. मनोरमा खेडकर के खिलाफ यह FIR उस वायरल वीडियो के बाद हुई है, जिसमें वो हवा में पिस्टल लहराते हुए किसी को जान से मारने की धमकी देती हुई दिख रही हैं.

इन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा

पुणे रूरल पुलिस (Pune Rural Police) के तहत आने वाले पॉड पुलिस स्टेशन में मनोरमा खेडकर, दिलीप खेडकर समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. थाना प्रभारी व सीनियर इंस्पेक्टर मनोज यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, इन लोगों के खिलाफ एक स्थानीय किसान ने धमकी देने की शिकायत की है. आरोप है कि किसान की जमीन कब्जाने के लिए उसे धमकाया गया है. इस शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 323, 506, 504, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

क्या दिखा था वायरल वीडियो में

पूजा खेडकर की मांग मनोरमा खेडकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मनोरमा हाथ में पिस्टल लेकर हवा में लहराती हुई दिख रही हैं. यह वीडियो साल 2023 में किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का बताया जा रहा है. मनोरमा पिस्टल को हवा में लहराने के साथ ही लोगों को गोली मारने की धमकी भी दे रही हैं. 

लगातार विवादों में चल रही हैं पूजा

साल 2023 बैच की ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर पिछले दिनों तब विवादों में फंसी थीं, जब उनके खिलाफ पुणे के जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवासे की सिफारिश पर महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई की थी. पूजा पर आरोप लगे थे कि प्रोबेशन के दौरान पूजा VIP नंबर वाली निजी ऑडी कार में घूम रही हैं, जिस पर लाल-नीली बत्ती लगाकर महाराष्ट्र सरकार लिखा गया है. इसके अलावा पूजा पर अपर कलेक्टर की गैरमौजूदगी में उनके चेंबर से सामान बाहर फिंकवाकर उस पर कब्जा करने का भी आरोप लगा है. पूजा ने अपने लिए ऑफिशियल कार, आवास, ऑफिस रूम और एडिशनल स्टाफ की भी मांग डीएम से की थी. इसके बाद डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसके आधार पर पूजा का ट्रांसफर पुणे से वाशिम जिले में किया जा चुका है. पूजा के पिता दिलीप खेडकर पूर्व IAS अफसर हैं, जिन पर अपनी बेटी के पक्ष में पुणे के अधिकारियों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगा है. साथ ही पूजा की मांग पूरी नहीं होने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने के भी आरोप लगे हैं.

पूजा के खिलाफ शुरू हो गई है जांच

पूजा पर IAS अफसर बनने के लिए फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का भी आरोप लगा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने दिव्यांगता और ओबीसी कोटा से जुड़े नियमों का दुरुपयोग कर IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया है. केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त सचिव स्तर के जांच अधिकारी को दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. उधर, पूजा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के मुताबिक मुझे इस मामले में बोलने की इजाजत नहीं है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
AS Puja Khedkar Pune police registered fir on manorama khedkar Dilip Khedkar for threatening Maharashtra News
Short Title
IAS Puja Khedkar की मां और पूर्व IAS पिता पर FIR, किसान के साथ किया था ऐसा काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS Puja Khedkar की मां Manorama Khedkar वायरल वीडियो में पिस्टल लहराकर धमकी देती दिखी हैं.
Caption

IAS Puja Khedkar की मां Manorama Khedkar वायरल वीडियो में पिस्टल लहराकर धमकी देती दिखी हैं.

Date updated
Date published
Home Title

IAS Puja Khedkar की मां और पूर्व IAS पिता पर FIR, किसान के साथ किया था ऐसा काम

Word Count
621
Author Type
Author