डीएनए हिंदी: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जांच टीम आरोपियों को पकड़ने में जुटी हैं. दूसरी ओर नेतीओं की बयानबाजी भी लगातार जारी है. कांग्रेस और सीपीएम के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने पार्टी का नाम लिए बिना ही कहा कि सब जानते हैं कि दिल्ली में दंगे किसने करवाए हैं.
बीजेपी का नाम लिए बिना भड़के केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन है ये जो दंगे करवाता है? वो बोले कि ये तो सब ही जानते हैं कि दंगे किस दल ने कराए. इस दौरान उन्होंने भाजपा का नाम नहीं लिया, लेकिन उन का निशाना BJP की ओर था. उन्होंने कहा, हमको गुंडई-लफंगई करनी नहीं आती. ये उन्हीं के लोग हैं. इसके बाद केजरीवाल ने बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में ही बदमाशों, दंगाइयों सबको जगह मिलती है.
पढ़ें: Jahangirpuri Violence पर क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा, पुराने बदमाश और गैंगस्टर्स थे शामिल
केजरीवाल क्यों बच रहे हैं बीजेपी का नाम लेने से?
ध्यान देने की बात है कि राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता खुलकर बीजेपी का नाम ले रहे हैं. केजरीवाल ने बेहद कड़े शब्दों का प्रयोग किया है लेकिन खुलकर बीजेपी का नाम लेने से बचते हुए दिखे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजरीवाल खुलकर नाम लेने के बजाय सेफ गेम खेल रहे हैं. इसकी वजह है कि जहांगीरपुरी मामले में वह किसी भी विवाद से बचते हुए पार्टी लाइन स्पष्ट करना चाहते हैं.
2 हफ्ते के लिए कार्रवाई पर लगी रोक
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में चले एमसीडी के बुलडोजर के मामले पर अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक यथास्थिति बरकरार रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि आदेश सिर्फ दिल्ली तक के लिए सीमित है और हम पूरे देश के लिए इस तरह का आदेश नहीं दे सकते हैं.
पढ़ें: Jahangirpuri Demolition: दो हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, SC सुनवाई की 5 बड़ी बातें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Jahangirpuri Violence पर अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, 'सब जानते हैं दंगे किसने कराए'