Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी मुश्किल में फंस गई हैं. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने शनिवार को सुनीता केजरीवाल को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें अरविंद केजरीवाल का 28 मार्च को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए बयान का वीडियो तत्काल सोशल मीडिया से हटाने का आदेश दिया गया है. सुनीता केजरीवाल पर कोर्ट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. सुनीता के अलावा हाई कोर्ट ने फेसबुक-यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी तत्काल यह वीडियो अपने नेटवर्क पर डाउन करने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद हैं और AAP नेता ने जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा था. 

कोर्ट में दाखिल की गई है इसके खिलाफ याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें केजरीवाल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. याचिका कर्ता का आरोप है कि कोर्ट प्रॉसिडिंग्स का हिस्सा होने के बावजूद मिसेज (सुनीता) केजरीवाल. AAP के सोशल मीडिया हैंडल्स और अन्य विपक्षी दलों ने केजरीवाल के बयान को रिकॉर्ड किया और फिर उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. यह पूरी तरह से कोर्ट की गोपनीयता का उल्लंघन है. 

'मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया' केजरीवाल ने किया था कोर्ट से सवाल

जेल में बंद केजरीवाल ने इस वीडियो में अपना पक्ष कोर्ट के सामने पेश किया था. केजरीवाल ने कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) पर उनकी पार्टी यानी AAm Aadmi Party को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने किसी भी तरह की रिश्वत नहीं ली है. केजरीवाल ने कहा,'मैं गिरफ्तार हुआ हूं, लेकिन कई कोर्ट मुझे दोषी साबित नहीं कर सकती. सीबीआई ने 31,000 पेज की और ED ने 25,000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. यदि आप भी उन्हें मिलकर पढ़ेंगे तो सवाल यही रहेगा, मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है?' केजरीवाल ने सरकारी गवाहों या आरोपी से गवाह बन गए लोगों के बयानों का भी जिक्र किया था और कहा था कि उन पर मुझे आरोपी बनाने के लिए दबाव डाला गया है.

21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी ने कई बार पूछताछ के लिए समन भेजने के बाद 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि केजरीवाल ने कथित शराब नीति घोटाले में अहम भूमिका निभाई है. जांच एजेंसी का आरोप है कि केजरीवाल की आप सरकार ने शराब बेचने के लाइसेंस बांटने के बदले रिश्वत ली है. खासतौर पर यह रिश्वत 'साउथ कार्टेल' से ली गई है, जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी के. कविता भी शामिल है. ईडी ने के. कविता को भी गिरफ्तार किया हुआ है. इस रिश्वत के बदले इन सभी को नई शराब नीति के जरिये ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका दिया गया था. ईडी ने आरोप लगाया है कि करीब 100 करोड़ रुपये की इस रिश्वत का उपयोग AAP ने गोवा और पंजाब में अपने चुनावी कैंपेन चलाने के लिए किया था. 

50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं केजरीवाल को जेल में

अरविंद केजरीवाल को जल में 50 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. उन्हें केवल लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था. इस दौरान केजरीवाल की सेहत को लेकर AAP, भाजपा, जेल अधिकारियों और ED अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चला है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Arvind kejriwal wife sunita kejriwal in trouble delhi high court notice to take down Court Address Video
Short Title
Sunita Kejriwal ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया Arvind Kejriwal का कोर्ट का बयान, न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal Sunita Kejriwal
Date updated
Date published
Home Title

Sunita Kejriwal से Arvind Kejriwal के बयान को लेकर Delhi High Court नाराज, दिया नोटिस

Word Count
621
Author Type
Author