Arvind Kejriwal in Salasar Balaji: दिल्ली विधानसभा चुनाव की अनॉफिशियल रणभेरी बज चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी पार्टी को फिर से सत्ता में बरकरार रखने की कवायद में जुटे हुए हैं. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पहले केजरीवाल नए साल के मौके पर राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी उनके साथ रहीं. दोनों ने चुरू में मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. दर्शन करने के बाद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकले, तभी उन्हें सैकड़ों लोगों की भीड़ ने घेर लिया और 'मोदी-मोदी' के नारे लगान शुरू कर दिए. केजरीवाल और उनकी पत्नी ये नारे सुनकर मुस्कुराते हुए भीड़ को हाथ जोड़कर वहां से निकल गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है.
अरविंद केजरीवाल सालासर बालाजी के दर्शन करने पधारे थे
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) January 2, 2025
श्रद्धालुओं ने मोदी मोदी के जयघोष से किया स्वागत 😊 pic.twitter.com/GJfFN7Ys7W
बुधवार देर रात पहुंचे थे मंदिर
अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ बुधवार देर रात करीब 10 बजे दर्शन करने के लिए सालासर बालाजी मंदिर में पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने इससे पहले ही दिल्ली से निकलते समय अपने इस कार्यक्रम की सूचना सोशल मीडिया पर सभी के साथ साझा की थी. मंदिर में पहुंचकर उन्होंने पत्नी के साथ सालासर बालाजी मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की. वे करीब आधा घंटे तक मंदिर के अंदर रहे. इस दौरान मंदिर प्रबंधन ने भी उन्हें माला पहनाकर, पटके पहनाकर और भगवान बालाजी हनुमान की तस्वीर भेंट करके स्वागत किया.
चुरू, राजस्थान: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
(सोर्स: AAP) pic.twitter.com/e4UlLtKqdd
जेड प्लस सिक्योरिटी के बावजूद केजरीवाल तक पहुंची भीड़
अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी जैसे ही मंदिर से बाहर निकले उन्हें भारी भीड़ ने घेर लिया. राष्ट्रीय पार्टी का संयोजक होने के कारण केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. इसके बावजूद लोगों की भीड़ उन तक पहुंच गई. भीड़ ने केजरीवाल और उनकी पत्नी को घेर लिया. ये देखकर एक बार सुरक्षा अधिकारियों के भी हाथ-पैर फूल गए, लेकिन भीड़ ने उत्तेजित हुए बिना केजरीवाल को देखकर 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. लोगों को मोदी के नाम के नारे लगाते देखकर केजरीवाल मुस्कुराते रहे और भीड़ की तरफ हाथ जोड़कर खड़े रहे. थोड़ी देर बाद किसी तरह केजरीवाल को भीड़ के बीच से निकालकर उनके गेस्ट हाउस तक पहुंचाया. मंदिर में भगवान हनुमान जी के दर्शन और पूजा करने के बाद केजरीवाल देर रात सालासर में ही ठहरे. गुरुवार सुबह वे चुरू से जयपुर के लिए रवाना हो गए.
भाजपा लगा रही केजरीवाल पर 'चुनावी हिंदू' होने का आरोप
अरविंद केजरीवाल समेत सभी आप नेता पिछले कुछ दिनों में लगातार हिंदू धर्म से जुड़े हुए पोस्ट कर रहे हैं. दिल्ली में आप सरकार ने हिंदू पुजारियों और सिख ग्रंथियों को मासिक वेतन देने का भी ऐलान किया है. यह घोषणा भी केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में ही की थी. इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में किसी भी मंदिर को नहीं तोड़े जाने की अपील की, जिस पर उपराज्यपाल ने हैरानी जताते हुए उन्हें जवाब भी दिया था. इसके बाद BJP लगातार अरविंद केजरीवाल को 'चुनावी हिंदू' बता रही है, जिन्हें विधानसभा चुनाव करीब आने पर हिंदुओं की याद आ रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सालासर बालाजी दर्शन को पहुंचे केजरीवाल को भीड़ ने घेरा, लगाए मोदी-मोदी के नारे, देखें Video