Arvind Kejriwal Car Attacked: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के प्रचार की गर्मागर्मी के बीच शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला किया गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया गया है. साथ ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए हैं. आप ने आरोप लगाया है कि पथराव करने वाले भाजपा कैंडिडेट प्रवेश वर्मा के समर्थक थे. आप ने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. उधर, प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को झूठा बताया है. प्रवेश ने उल्टा केजरीवाल पर अपनी गाड़ी से उनके एक समर्थक को कुचलने का आरोप लगाया है, जिससे उनके समर्थक का पैर टूट गया है.
आप ने जारी किया है केजरीवाल पर हमले का वीडियो
आम आदमी पार्टी ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कथित हमले का वीडियो शेयर किया गया है. आप ने इस पोस्ट में लिखा,'हार के डर से बौखलाई BJP ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है. BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया है. चुनाव प्रचार करते वक्त इस हमले से उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई है ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.' इस पोस्ट के साथ जो वीडियो अपलोड किया गया है, उसमें एक काली एसयूवी कार दिखाई दे रही है, जिसके साथ पुलिस का सुरक्षा दस्ता भी चल रहा है. इसी दौरान कार के ऊपर एक पत्थर आकर लगता हुआ दिखाई दे रहा है. आप का दावा है कि गाड़ी के अंदर केजरीवाल थे. आप ने प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर नई दिल्ली सीट पर प्रचार के दौरान केजरीवाल को काले झंडे दिखाने का भी आरोप लगाया है.
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
क्या कहा है प्रवेश वर्मा ने
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर उल्टा आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि अरविंद केजरीवाल की काले रंग की कार मेरे समर्थकों को कुचलते हुए भाग गई है. एक युवक की टांग टूट गई है. उन्होंने X पर पर भी एक पोस्ट में लिखा,'अरविंद केजरीवाल ने अपनी कार से हमारे 2 युवाओं को टक्कर मारी है. दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल लेकर गए हैं. हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए हैं. मैं अपने समर्थकों का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल जा रहा हूं.
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP
दिल्ली पुलिस ने कहा- कोई हमला नहीं हुआ
आप और भाजपा के बीच चल रहे हमले के आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी एक्टिव हुई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस पर ऑफिशियल बयान तो नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने मीडिया से अनॉफिशियल बातचीत में कहा है कि किसी पर किसी भी तरह का हमला नहीं हुआ है.
#WATCH Delhi: On AAP alleging attack on the convoy of Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, "The car of Arvind Kejriwal has gone ahead by crushing the worker of the BJP. The leg of the worker (BJP) has broken and I am going to the Lady… pic.twitter.com/63CAwqOVPK
— ANI (@ANI) January 18, 2025
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arvind Kejriwal की पार्टी ने हमले का वीडियो जारी किया है, जिसमें यह पत्थर कार पर लगते हुए दिखाया गया है. (फोटो- Video Grab)
Delhi में हमले की सियासत? केजरीवाल ने हमले का आरोप लगाया, प्रवेश वर्मा बोले- मेरे समर्थक पर कार चढ़ाई