Delhi Assembly Elections 2024 में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) की त्रिकोणीय फाइट अब और रोमांचक हो गई है. इस जंग में एक और पार्टी ने छलांग लगा दी है, जो शायद अपने उम्मीदवार जिताने में तो सफल ना हो, लेकिन बाकी दलों के समीकरण बिगाड़ने का काम जरूर कर सकती है. यह पार्टी है AIMIM, जिसने दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने शनिवार को इस बात की घोषणा की. जमई ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी तीखा निशाना साधा है. उन्होंने केजरीवाल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का छोटा रिचार्ज बताते हुए उन पर तीखा तंज कसा है. साथ ही आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने मुस्लिमों से वोट जमकर लिया, लेकिन बदले में उन्हें धोखा ही दिया है.

'केजरीवाल ने नहीं होने दी मुस्लिम बहुल इलाकों की तरक्की'
शोएब जमई ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में जमई ने कैप्शन में लिखा,'दिल्ली के मुसलमानों ने पिछले 10 साल में जिस अरविंद केजरीवाल को जमकर वोट दिया, उसी केजरीवाल ने मरकज से लेकर दिल्ली दंगों तक पर धोखा दिया. साथ ही मुस्लिम बहुल इलाकों में कोई काम भी नहीं होने दिया. RSS के छोटा रिचार्ज से और क्या उम्मीद करें. केजरीवाल किसी का नहीं हो सकता. इसमें संघ के लोग घुसे हैं, जिन्होंने दिल्ली के मुसलमानों को तबाह और बर्बाद कर दिया है. मुस्लिम बस्तियों को देखिए, जहां-जहां केजरीवाल के विधायक हैं, वे बस्तियों बैकवर्ड कैटेगरी में आ गई हैं. इनमें चलना तो दूर खड़ा होना भी मुश्किल है.' यह बात वे पोस्ट के साथ अपलोड वीडियो में भी कहते हुए दिख रहे हैं. 

'दिल्ली को नया विकल्प देगी मजलिस'
दिल्ली में 'कौमी इंसाफ यात्रा' के जरिये प्रचार अभियान शुरू कर चुके जमई ने कहा कि लोग नए विकल्प के प्यासे हैं और इसकी तलाश में तड़प रहे हैं. इस बार उन्हें मजलिस (AIMIM) के तौर पर नया विकल्प मिला है. मजलिस दिल्ली की अवाम के साथ खड़ी है और अवाम भी मजलिस के साथ खड़ी रहेगी. जमई ने कहा,'ओवैसी का पैगाम हमने लोगों तक पहुंचाया है. 10 तारीख को इम्तियाज जलील और हमारी टॉप लीडरशिप के साथ दिल्ली के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं की जाएंगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मजलिस मजबूती से लड़ेगी.'

'पड़ोसी भी बुराई कर रहे हैं आप नेताओं की'
जमई ने कहा,'आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव से गायब है. उसकी नैय्या डूब चुकी है. आप को लेकर लोगों में इतनी निगेटिविटी है कि इमरान हुसैन के घर के बाहर से गुजरा तो उसके पड़ोसी भी उसकी बुराई कर रहे थे. जब विधायक के पड़ोसी का ही विकास नहीं हुआ तो बाकी लोगों का क्या होगा?'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Arvind Kejriwal called small recahrge of rss by asaduddin owaisi aimim leader shoaib jamai delhi state president of AIMIM on delhi assembly Elections 2024 read delhi News
Short Title
'RSS का छोटा रिचार्ज है Arvind Kejriwal' किस नेता ने कसा Delhi के पूर्व सीएम पर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi CM Arvind Kejriwal
Date updated
Date published
Home Title

'RSS का छोटा रिचार्ज है Arvind Kejriwal' किस नेता ने कसा Delhi के पूर्व सीएम पर ऐसा तीखा तंज

Word Count
559
Author Type
Author