डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया को याद करते हुए एक सार्वजनिक मंच से रो पड़े. मनीष सिसोदिया बीते 5 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर शराब घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप है. उनकी जमानत याचिका भी सोमवार को हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है. 

सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर कलां में पहुंचे थे. वहां वे एक नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने मनीष सिसोदिया का जिक्र किया और खुद को रोने से नहीं रोक सके.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज मुझे मनीष जी की बड़ी याद आ रही है. ये उनका सपना था. ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो जाए. उसे खत्म नहीं होने देंगे.' अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही यह कहा, वह रो पड़े. उन्होंने किसी तरह पानी पीकर खुद को संभाला.

इसे भी पढ़ें- औरंगजेब और टीपू सुल्तान के नाम पर सुलगा कोल्हापुर, जानिए क्या है पूरा मामला

'हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, मनीष का सपना'


अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी. उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. इन्होंने झूठे सच्चे आरोप लगाकर. फर्जी मुकदमे दर्ज कर, इतने अच्छे शिक्षा मंत्री को जेल भेज दिया.'

'स्कूल बनवाए इसलिए मनीष को हुई जेल'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने मनीष को जेल में इसलिए डाला है क्योंकि उसने अच्छे स्कूल बनाये. अगर उसने ऐसे अच्छे स्कूल ना बनाये होते तो उसे जेल ना भेजते. उन्हें तकलीफ हो रही है कि इन स्कूलों से आम आदमी पार्टी का प्रचार हो रहा है.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'अगर सिसोदिया शिक्षा पर काम नहीं करते तो उन्हें जेल नहीं होती. बहुत जल्द वो बाहर आएंगे, मुझे पूरी उम्मीद है. जो लोग सच पर चलते हैं भगवान उनका साथ देता है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सब लोग आगे बढ़ें और तरक्की करें.

इसे भी पढ़ें- यूपी में पॉवर ऑफ अटॉर्नी देना हुआ मुश्किल, लगेगा रजिस्ट्री जैसा स्टांप चार्ज, जानिए वजह

कब से जेल में हैं मनीष सिसोदिया?
मनीष सिसोदिया, 26 फरवरी से ही जेल में बंद हैं. दिल्ली की शराब नीति घोटाले में उनका नाम आया था, जिसके बाद से ही वह ईडी के निशाने पर थे. अब वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arvind Kejriwal Breaks Down Into Tears As He Remembers Manish Sisodia At Inauguration Of Education Institution
Short Title
स्कूल के उद्घाटन में मनीष सिसोदिया को याद करके रो पड़े अरविंद केजरीवाल, वायरल हो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
Caption

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

Date updated
Date published
Home Title

स्कूल के उद्घाटन में मनीष सिसोदिया को याद करके रो पड़े अरविंद केजरीवाल, वायरल हो रहा है वीडियो