Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार (Arvind Kejriwal Arrested) कर लिया है. शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 6 दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है. इस कार्रवाई के बाद विपक्षी दलों में हंगामा मच गया है. कांग्रेस खासतौर पर दिल्ली में अपने सहयोगी दल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी पर एक्टिव दिखाई दी है. बता दें कि दिल्ली में दोनों दल मिलकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता घोषित होने के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. इसे लेकर भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. भाजपा ने सवाल उठाया है कि कल तक खुद इसे शराब घोटाला बताने वाली कांग्रेस अब उसी घोटाले के आरोपी के फेवर में खड़ी है. ऐसे में कांग्रेस का कौन सा चेहरा सही माना जाए.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़की AAP, किया ऐलान '26 को घेरेंगे PM Modi का घर'
'एक ही विषय पर कैसे पलटा जाता है पासा?'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा की तरफ से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. स्मृति ने शुक्रवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'राहुल गांधी एक ही विषय पर कितने अलग-अलग तरीके से पासा पलटते हैं, इसका प्रमाण है. राहुल ने 2 जुलाई 2023 को तेलंगाना में KCR को भ्रष्ट बताते हुए दिल्ली में शराब घोटाला होने का दावा किया. राहुल ने कहा था कि गोवा में ही सिर्फ काला धन नही गया बल्कि पंजाब में भी इसका इस्तेमाल हुआ, इसलिये (भगवंत) मान भाभी जी से मिलने आए थे. ये बात सभी एजेंसियों को भी पता है.' स्मृति ने आगे कहा,'अब कौन सा राहुल गांधी सच बोल रहा है? तेलंगाना वाला या दिल्ली में जो फोन कर रहा है? अजय माकन ने कहा था कि AAP ने गोवा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए भ्रष्टाचार का पैसा इस्तेमाल किया, तो तब सच कौन बोल रहा था? कौन सा चेहरा सही है कांग्रेस और उसके नेताओ का?'
#WATCH केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "राहुल गांधी कितनी विविध प्रकार से एक ही विषय पर पासा पलटते है उसका एक प्रमाण देना चाहूंगी। 2 जुलाई 2023 को तेलंगाना में उन्होंने कहा कि KCR भी भ्रष्ट हैं, शराब घोटाला हुआ है और सभी एजेंसियों को पता है। तो कौनसा राहुल गांधी सच बोल रहा… pic.twitter.com/Bo05migLqu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
'ये चोरों का गठबंधन है, आज साबित हो गया'
स्मृति ने कहा, 'चुनाव आयोग में वो व्यक्ति (अभिषेक मनु सिंघवी) जाता है, जो कोर्ट (केजरीवाल का वकील बनकर) में भी गया था. ये गठबंधन चोरों का है. आज साबित कर दिया. शराब घोटाले के सरगना (केजरीवाल) के लिए सब मिलकर गए.'
यह भी पढ़ें- कितना पढ़े-लिखे हैं Arvind Kejriwal
'शराब घोटाले का मास्टरमाइंड फाइनली कानून की हिरासत में'
स्मृति ईरानी ने शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल और AAP पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'शराब घोटाले का मास्टरमाइंड फाइनली कानून की हिरासत में है. जो दस्तावेज सार्वजनिक तौर पर मौजूद हैं, उनके तथ्य दिल दहला देनेवाले हैं. आज कोर्ट में जब ये तथ्य पेश किया गया कि कुछ विशेष शराब कंपनियों ने शराब नीति बनाई तो इसका खंडन (AAP ने) नहीं किया.' स्मृति ने कहा, विजय नायर के जरिये शराब नीति बनाई गई. इस तथ्य का किसी वकील ने खंडन नही किया. बैंक ट्रांजक्शन का जिक्र हुआ, कोर्ट में सीबीआई, PMLA के तहत जितने केस दाखिल हुए और तथ्य पेश हुए, उसका जवाब केजरीवाल के वकील ने नहीं दिया और ना ही उनका खंडन किया.'
'बिना कारण क्यों बदले गए दस्तावेज'
स्मृति ईरानी ने आप नेताओं से सवाल किया बिना कारण दस्तावेज क्यों बदले गए? उन्होंने कहा,' 4 सितंबर, 2020 को दिल्ली सरकार ने एक कमेटी बनाई, जिसने 13 अक्टूबर, 2020 को अपनी रिपोर्ट पेश की. कोर्ट के सामने जो दस्तावेज पेश हुए हैं, उनमें बिना किसी कारण बदलाव कर दिया गया. इसे बाद 7 दिसंबर, 2022 को (मनीष) सिसोदिया के सहयोगी ने कबूल किया था कि एक बैठक हुई थी, जिसमें सिसोदिया और केजरीवाल मौजूद थे.
'देश अब आश्वस्त कि कानून से बड़ा कोई नहीं
स्मृति ईरानी ने कहा, 'गोवा में पैसे भेजने का खंडन केजरीवाल के वकीलों ने नही किया. अभी तक केवल राजनीतिक ढोंग और शुचिता की बात करने वाले (केजरीवाल) के 3 वकीलों ने इन मसलों पर बचाव क्यों नही किया? संविधान को कलंकित करने का अरविंद केजरीवाल ने दुस्साहस किया. उनके रिमांड की खबर से देश अब आश्वस्त है कि भले ही केजरीवाल जैसे बड़े लोग भ्रष्टाचारी क्यों न हों, कानून से बड़े वे भी नहीं हैं.'
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'पहले घोटाला, अब नहीं, कांग्रेस का कौन सा चेहरा सही माने?' Arvind Kejriwal के समर्थन पर BJP ने मारा ताना