डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. अरविंद केजरीवाल का दावा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के 7 विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. हॉर्स ट्रेडिंग के नए आरोपों से दिल्ली की राजनीति में खलबली मच गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. उनका कहना है कि बीजेपी विधायकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. 21 और विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश बीजेपी कर रही है. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

'7 विधायकों को तोड़ रही है बीजेपी'
अरविंद केजरीवाल ने लिखा,'पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 विधायकों को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.'

इसे भी पढ़ें- जमीन-आसमान से लेकर अंतरिक्ष तक, भारत और फ्रांस के बीच क्या-क्या हुई डील?

'21 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही BJP'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया. इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD से नाराजगी, NDA में स्वागत की तैयारी, क्या करने वाले हैं नीतीश कुमार?

'9 साल में सरकार को गिराने की हुई कई साजिश'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछले 9 सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए. लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी विधायक भी मजबूती से  साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे.'

इसे भी पढ़ें- जलेबी जैसी गोल घूम रही बिहार की सियासत, नीतीश की विदाई क्या INDI गठबंधन के लिए ताबूत की कील बनेगी?

'शराब के बहाने सरकार गिराना चाहता है केंद्र'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता AAP से बेइंतहा प्यार करती है. इसलिए चुनावों में AAP को हराना इनके बस की बात नहीं. एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arvind Kejriwal alleges 7 AAP MLAs threatened offered rs25 crore to topple Delhi government
Short Title
'विधायक खरीद रही BJP, ₹25 करोड़ का ऑफर,' अरविंद केजरीवाल को सता रहा साजिश का डर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

'MLA खरीद रही BJP, ₹25 करोड़ का ऑफर,' CM केजरीवाल का दावा
 

Word Count
569
Author Type
Author