डीएनए हिंदी: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) समेत 6 उच्च न्यायालयों में रविवार को नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की गई. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुवाहाटी और तेलंगाना हाईकोर्ट में इन मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई. केंद्र सरकार द्वारा कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से ये नियुक्ति वांरट जारी किए गए हैं.
केंद्रीय कानून मंत्रालय ने ट्वीट कर इन नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी. पांच उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को पदोन्नत करके मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा का स्थानांतरण कर उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! इस साल के अंत तक ESI योजना पूरे देश में होगी लागू, जानिए इसके फायदे
जस्टिस विपिन सांघी बने उत्तराखंड HC के चीफ जस्टिस
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. इसी प्रकार, बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद ए. सैयद को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. बंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे को राजस्थान और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रश्मिन एम. छाया को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः अगर कैंसिल हुई ट्रेन तो परेशान न हों, Indian Railway ने किया बड़ी राहत का ऐलान
जस्टिस उज्जल भुइयां को बनाया तेलंगाना हाईकोर्ट का CJ
तेलंगाना हाईकोर्ट में वर्तमान न्यायाधीश न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां को पदोन्नति देकर वहां का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. न्यायमूर्ति डीएन पटेल के सेवानिवृत्त होने के बाद से दिल्ली उच्च न्यायालय में नियमित मुख्य न्यायाधीश नहीं थे. गत 13 मार्च से न्यायमूर्ति विपिन सांघी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश के 5 High Court में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति, जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा बने दिल्ली के CJ