डीएनए हिंदीः हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गलत सूचना फैलाने के लिए 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों (16 YouTube News Channel) को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) द्वारा ब्लॉक किया गया है. एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंगलवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो केंद्र सरकार भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रखेगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता है लेकिन किसी को भी देश को बांटने, गलत सूचना और 'फेक न्यूज' फैलाने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा, "किसी को भी अफवाह और फर्जी खबरें फैलाने का अधिकार नहीं है जो देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए एक चुनौती बन जाए. नियमानुसार सख्त कार्रवाई की गई है और एक बार फिर भारत सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. यह ऐसी पांचवीं कार्रवाई है."
ये भी पढ़ेंः Record Electricity Demand: पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग रिकॉर्ड 201 गीगावॉट पर पहुंची
उन्होंने आगे कहा, "भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और भविष्य में देश के खिलाफ गलत सूचना को रोकने के प्रयास जारी रहेंगे." सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि आईटी नियमावली, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए दो अलग-अलग आदेशों के तहत 16 यूट्यूब आधारित समाचार चैनल और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
मंत्रालय ने कहा, "ब्लॉक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट में छह पाकिस्तान स्थित और दस भारत के यूट्यूब समाचार चैनल शामिल हैं, जिनके दर्शकों की कुल संख्या संख्या 68 करोड़ से अधिक है. यह देखा गया कि इन चैनलों का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा भारत के विदेशी संबंधों, देश में सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित मामलों पर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए किया गया था."
ये भी पढ़ेंः School Summer Vacations 2022: किस राज्य के स्कूल में कब से पड़ रही हैं गर्मियों की छुट्टियां? देखिए लिस्ट
मंत्रालय ने आगे कहा, "पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनलों को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर और यूक्रेन की स्थिति के संदर्भ में भारत के विदेशी संबंधों जैसे विभिन्न विषयों पर भारत के बारे में फर्जी समाचार पोस्ट करने के लिए सुनियोजित तरीके का इस्तेमाल करते हुए पाया गया. इन चैनलों की सामग्री को राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संप्रभुता तथा अखंडता एवं विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से पूरी तरह से गलत और संवेदनशील माना गया है."
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments