डीएनए हिंदी: दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाने के बाद एक और लेटरबम फोड़ा है. महाठग ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाया है. सुकेश ने कहा कि केजरीवाल ने मुझसे 50 करोड़ रुपये लिए थे. इसके बदले मुझे राज्यसभा सीट का ऑफर दिया गया था.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में लिखा, 'केजरीवाल ने ट्वीट करके मुझे महाठग बोला तो मैं बताता हूं कि अगर आपके हिसाब से मैं महाठग हूं तो अपने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए और मुझे राज्यसभा की सीट का ऑफर क्यों दिया तो क्या ये आपको महाठग नहीं बनाता. आपने ये भी कहा कि 30 अन्य लोगों को लाने के लिए जो 500 करोड़ रुपये जुटाकर कर्नाटक और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी को मजबूत कर सके. आपने सतेंद्र जैन के साथ मिलकर मेरी डिनर पार्टी क्यों अटेंड किया. सुकेश ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि आपके निर्देश पर 50 करोड़ की डील हुई और असोला के एक फार्महाउस पर सतेंद्र जैन और कैलाश गहलोत को दिए.
"Kejriwal Ji why you forced me to bring 20-30 individuals to contribute Rs 500 cr to the party in return of seats," reads Sukesh Chandrashekhar's letter that has been confirmed by his lawyer pic.twitter.com/ykRxNsJbyz
— ANI (@ANI) November 5, 2022
सुकेश चंद्रशेखर पर मनीष का पलटवार
सुकेश की चिट्टी पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है. सिसोदिया ने कहा कि MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है. ठग रोजाना केजरीवाल के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और उसके बदले में बीजेपी उसके केस में मदद करेगी. वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात में केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी की छटपटाहट अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के बड़े नेताओं को सुकेश जैसे महाठग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में AAP के हाथ लग गया है 'OTP', अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या है फॉर्मूला
बीजेपी ने की जांच की मांग
वहीं, बीजेपी ने सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि ठगों के ठग महाठग केजरीवाल ही हैं. उन्होंने एक ठग को ही चूना लगा दिया. खुदके मंत्री जेल में मसाज ले रहे हैं. फोन पर बात कर रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि फार्म हाउस पर जाकर दिल्ली सरकार के मंत्री महाठग से पैसे का लेनदेन कर रहे हैं. इस मामले में जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant की मुश्किलें बढ़ीं, Sherlyn Chopra ने एक्ट्रेस के खिलाफ लिया लीगल एक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर बम- केजरीवाल पर लगाया 50 करोड़ लेने का आरोप