डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की वापसी के बाद से ही अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. वहीं सीएम योगी को अब बुलडोजर बाबा तक कहा जा रहा है. यही बुलडोजर भूमाफिय़ा और गैंगस्टर अतीक अहमद (Atique Ahmed) के करीबी की अवैध प्रॉपर्टी पर चला है. प्रयागराज में विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के गुर्गे खालिद जफर की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चला जमीदोज कर दिया है. ये कार्रवाई प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के भीटी में 45 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग पर की गई है. इससे पहले अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास से भी अवैध दीवार को गिराया गया था यह संकेत है कि यूपी प्रशासन अब अतीक को चौतरफा घेर रहा है.
पीडीए ने की कार्रवाई
दरअसल, अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर ने पीडीए से ले-आउट पास कराए बिना ही भीटी इलाके में 45 बीगा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की थी. इसके बाद पीडीए ने कई नोटिस जारी किए लेकिन बावजूद इसके जब इस पर कोई अमल नहीं किया गया तो फिर पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में प्रशासन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचा और अवैध रूप से बनाई की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया. वहीं उसके खिलाफ अवैध प्लॉटिंग को लेकर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
अतीक के घर पर भी चला बुलडोजर
गौरतलब है कि इससे पहले बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के पुश्तैनी आवास पर भी बुलडोजर चला था. वहीं हाल ही अतीक के घर पर बनी अस्थाई बाउंड्री वॉल, टीन शेड को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया था. इस मुद्दे पर प्रशासन का कहना है कि कई बार चेतावनी देने और नोटिस भेजने के बावजूद जब यहां से अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, उसके बाद ही प्रशासन ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है.
यह भी पढ़ें- दोबारा शादी करने जा रही हैं IAS Tina Dabi, जानिए कौन बनेगा दूल्हा?
वहीं हाल ही में खबर आई थी कि अतीक अहमद के जिस आवास पर पिछले साल बुलडोजर चला था वहां फिर निर्माण कार्य हो गया है. इसके बाद ही यूपी प्रशासन एक्शन में आया और पीडीए के अधिकारियों ने एक बार फिर अतीक के आवास पर बलडोजर चलाकर सबकुछ तहस-नहस कर दिया है.
यह भी पढ़ें- अभी और बढ़ सकते हैं Petrol Diesel के दाम, 50,000 करोड़ का हो चुका है नुकसान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments