डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश में पुरुष दर्जियों द्वारा महिला पुलिसकर्मियों का माप लेने का मामला सामने आया है. वहीं बीते सोमवार को इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसके बाद सत्ता पक्ष, विपक्ष और आंध्र प्रदेश राज्य महिला आयोग का गुस्सा फूट पड़ा है. आम लोगों ने भी इस घटना को लेकर आपत्ति जताई है.

घटना एसपीएस नेल्लोर जिले की बताई जा रही है. मामले के सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में वहां के एसपी से स्पष्टीकरण मांगा जिसके चलते एसपी ने आयोग की अध्यक्ष को आश्वासन देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि दुबारा इस तरह की घटनाएं नहीं हों.

घटना को लेकर एसपीएस नेल्लोर जिले के पुलिस अधीक्षक सी विजया राव ने महिला आयोग की अध्यक्ष को बताया, संबंधित मामले पर तत्काल रूप से कार्रवाई की गई है. इसके अलावा आगे से सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. इस कार्य के इंचार्ज कांस्टेबल पर भी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- अब जमीन का भी होगा Aadhar Number, IP टेक्नोलॉजी का किया जाएगा इस्तेमाल

दूसरी ओर तेलुगु देशम महिला विंग की अध्यक्ष वंगलपुडी अनीता ने भी घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है. अनीता ने राज्य की गृहमंत्री एम सुचरिता से कहा, एक महिला होने के नाते आपको यह देखना चाहिए कि आपकी महिलाओं की गरिमा सुरक्षित रहे. 

इसे लेकर जिले के एसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अब महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी का माप महिला दर्जी ही ले रही हैं. इस मामले में एक महिला सब इंस्पेक्टर और एडिशनल एसपी निगरानी कर रहे हैं. 

बता दें कि यहां सरकार ने ग्राम वार्ड सचिवालय संरक्षण कार्यकर्ता को महिला पुलिस के रूप में नामित किया है. इसी क्रम में एक नए ड्रेस कोड की व्यवस्था की गई है.

Url Title
Andhra Pradesh ruckus over the measurement of clothes of female policemen by male tailors
Short Title
Andhra Pradesh में पुरुष दर्जियों ने लिया महिला पुलिसकर्मियों का माप, मचा बवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Andhra Pradesh में पुरुष दर्जियों द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के कपड़े का माप लेने पर मचा बवाल, एसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण
Date updated
Date published
Home Title

Andhra Pradesh में पुरुष दर्जियों द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के कपड़े का माप लेने पर मचा बवाल, एसपी से मांगा गया स्पष्टीकरण