Andhra Pradesh Accident Updates: आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले में भीषण हादसा हुआ है. जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा के पास एक ट्रक की दूसरे ट्रक से हुई टक्कर के दौरान उनकी चपेट में बराबर से गुजर रही एक निजी बस भी आ गई. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

ट्रक ने दूसरे ट्रक में पीछे से मारी थी टक्कर

आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात के अंधेरे में हुआ, जब लोहे से लदे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में तेज गति से पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर का शिकार हुए दूसरे ट्रक में दो गोवंश थे, जिन्हें श्रीकालहस्ती पहुंचाया जा रहा था. कावली उप-संभगीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन ने बताया कि अगले ट्रक से टकराने के बाद लोहे से लदे ट्रक का ड्राइवर अपने वाहन पर कंट्रोल नहीं कर पाया. उसने सीधे सामने से आ रही निजी बस में टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत नेल्लूर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. मामले की जांच की जा रही है. 

तेज गति से चल रहा था पीछे वाला ट्रक

बताया जा रहा है कि पीछे से आकर जिस ट्रक ने अगले ट्रक में टक्कर मारी है, वो जरूरत से ज्यादा तेज गति से चल रहा था. माना जा रहा है कि तेज गति के कारण ही अगले ट्रक में टक्कर मारने के बाद वह ट्रक भी ड्राइवर के काबू से बाहर हो गया, जिससे उसके बस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Andhra Pradesh Accident truck colided with another truck and bus several dead and injured read accident news
Short Title
Accident News: ट्रक और ट्रक की टक्कर में फंसी बस, Andhra Pradesh Accident में 6
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Andhra Pradesh में एक्सीडेंट में पूरी बस नष्ट हो गई है.
Caption

Andhra Pradesh में एक्सीडेंट में पूरी बस नष्ट हो गई है.

Date updated
Date published
Home Title

ट्रक की ट्रक से टक्कर में फंसी बस, Andhra Pradesh Accident में 6 की मौत और 20 घायल

Word Count
362
Author Type
Author