डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir latest News- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ 24 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रही मुठभेड़ में तीन अफसर शहीद हो गए हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग हलूरा गंडूल इलाके में चल रही मुठभेड़ में बुधवार को राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी भी शहीद हो गए हैं. तीनों अफसरों के शहीद होने की पुष्टि हो गई है. शहीद होने वाले अफसरों की पहचान 19 RR के कमांडिंग कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट के तौर पर हुई है. मंगलवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ बुधवार देर रात खबर लिखने तक भी चल रही थी. आतंकियों में भी कई की मौत हुई है, लेकिन अभी तक संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है.

आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर चल रही थी काम्बिंग

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम को अनंतनाग के कोकेरनाग के हलूरा गंडूल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर 19 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने काम्बिंग अभियान शुरू किया था. एक जगह पहले से छिपे हुए आतंकियों ने सर्च टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. रात में अभियान को रोक दिया गया था, लेकिन पूरा इलाका घेर लिया गया था ताकि आतंकी फरार नहीं हो सकें. बुधवार सुबह दोबारा तलाशी शुरू की गई. कर्नल मनप्रीत के नेतृत्व में टीम आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने के करीब पहुंची तो उन पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष और डीएसपी हूमायूं भट घायल हो गए. तीनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान वे शहीद हो गए हैं. 

लश्कर के मुखौटा संगठन ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस एनकाउंटर में अपने लड़ाके शामिल होने का दावा किया है. रेजिस्टेंस फ्रंट ने सेना व पुलिस अधिकारियों की शहादत की भी जिम्मेदारी ली है. हालांकि उसके दावे पर सेना अधिकारियों ने अभी कुछ नहीं कहा है. फिलहाल एनकाउंटर चल रहा है. 

मंगलवार को राजौरी में मारे थे दो आतंकी

सुरक्षा बलों की जम्मू के राजौरी जिले में भी मंगलवार शाम को आतंकियों के साथ भिड़ंत हुई थी. इस एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मंगलवार रात में ही मार गिराया था. ADGP जम्मू-कश्मीर पुलिस मुकेश सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया गया. इस एनकाउंटर में भी भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ ता, जबकि पुलिस SPO समेत तीन अन्य घायल हुए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
anantnag encounter updates army colonel major martyered in terrorists gunfight jammu kashmir encounter news
Short Title
अनंतनाग में 24 घंटे से चल रही आतंकियों से मुठभेड़, सेना के कर्नल, मेजर और पुलिस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anantnag Encounter Updates: सेना और पुलिस की संयुक्त टीम आतंकियों को घेरे हुए है.
Caption

Anantnag Encounter Updates: सेना और पुलिस की संयुक्त टीम आतंकियों को घेरे हुए है.

Date updated
Date published
Home Title

अनंतनाग में 24 घंटे से चल रही आतंकियों से मुठभेड़, सेना के कर्नल, मेजर और पुलिस के डीएसपी शहीद

Word Count
494