डीएनए हिंदी: West Bengal News- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को अपराधी बताते हुए उन पर जमकर हमला बोला है. शाह ने बीरभूम जिले के सिउड़ी में भाजपा की 'जन संपर्क समावेश रैली (Jan Sampark Samavesh Rally)' में शिरकत की. उन्होंने पश्चिमी बंगाल की जनता को 'दीदी-भतीजा' के आतंक से छुटकारा दिलाने की अपनी योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, इसके लिए जनता को साल 2025 (पश्चिम बंगाल विधानसभा) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है बल्कि ये काम 2024 में ही हो जाएगा. बस जनता को बंगाल में भाजपा को 35 सीट पर जीत दिलानी होगी.
#WATCH | "...The only way to remove the crime of 'Didi-Bhatija' is BJP. The only way to free Bengal off terror is BJP. The only way to stop infiltration in Bengal is BJP...Give us 35 seats in 2024, there will be no need for 2025 (West Bengal poll); before 2025 Mamata did's govt… pic.twitter.com/xDaTMXKDnb
— ANI (@ANI) April 14, 2023
भीषण गर्मी में भी भारी भीड़ देखकर दिखे उत्साह में
बीरभूम जिले के सिउड़ी में बेनीमाधव हाई स्कूल के मैदान पर भाजपा ने बांग्ला नववर्ष के मौके पर रैली का आयोजन किया था. चैत्र के महीने की भीषण गर्मी और तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने के बावजूद रैली में जमकर भीड़ उमड़ी. इतनी भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखकर शाह भी उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार की नाकामियों को एक-एक कर गिनवाया. साथ ही केंद्र में भाजपा की सरकार की उलब्धियां भी बताईं. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) को भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा, TMC की सरकार के मंत्रियों और नेताओं का भ्रष्टाचार जगजाहिर है. बेरोजगार युवकों को यह सरकार ठग रही है. रैली से पहले अमित शाह बीरभूम में बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने भी गए.
Dr Babasaheb Ambedkar sought to illuminate the nation by kindling the spark within every Indian.
— Amit Shah (@AmitShah) April 14, 2023
He laboured to create a constitution that provides justice, equality, and freedom to every citizen.
Paid a floral tribute to him on his birth anniversary at Birbhum in West Bengal. pic.twitter.com/iiwSDKgHiJ
'हर मर्ज का इकलौता इलाज है भाजपा'
शाह ने कहा, 'दीदी-भतीजा' के अपराध को खत्म करने का एकमात्र रास्ता भाजपा ही है. बंगाल को आतंक से मुक्त कराने की इकलौती राह भाजपा ही है. बंगाल में घुसपैठ रोकने का इकलौता उपाय भाजपा ही है. इस सबके लिए 2025 (West Bengal Assembly Poll) का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. हमें 2024 में 35 सीट जिता दीजिए, ममता बनर्जी की सरकार 2025 से पहले ही ढह जाएगी. उन्होंने कहा, आप लोकसभा चुनाव में हमें 35 सीटें जिताकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाइए. इसके बाद रामनवमी जुलूस पर हमला करने वालों को हम देखेंगे.
#WATCH | "...Mamata didi, you might be dreaming that your nephew will become the CM after you. From here in Birbhum, I say that the next CM is going to be from BJP. The trailer has to be shown in 2024 (general elections)," says HM Amit Shah in Birbhum, West Bengal. pic.twitter.com/08E006QSqw
— ANI (@ANI) April 14, 2023
शुभेंदु को घोषित कर दिया भाजपा का चेहरा
शाह ने रैली में पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं को भी गुटबाजी खत्म करने का संदेश दे दिया. उन्होंने बिना कुछ कहे शुभेंदु अधिकारी को बंगाल में पार्टी का चेहरा घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, हमारे नेता शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दादागिरि के खिलाफ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.
- Log in to post comments
'2024 में ही काम कर दो 2025 की जरूरत नहीं पड़ेगी' सुनें अमित शाह का 'दीदी-भतीजा मुक्त' बंगाल प्लान