Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार हर कोई कर रहा है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठा चुकी है. इसके बावजूद बार-बार यही सवाल उठ रहा है कि युद्ध का ऐलान किस दिन किया जाएगा. पाकिस्तान में भी भारत की कार्रवाई का खौफ छाया हुआ है. ऐसे माहौल में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ फाइनल लड़ाई की वार्निंग दे दी है. शाह ने कहा कि पहलगाम ही नहीं हर आतंक फैलाने वाले से चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. देश की इंच-इंच जमीन से आतंक का खात्मा किया जाएगा और जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
'आतंकवादी ये ना सोचें कि उनकी जीत हो गई'
दिल्ली में एक प्रोग्राम में पहुंचे शाह ने कहा,'पहलगाम में आतंकियों ने जो किया, उससे उन्हें ये नहीं सोचना चाहिए कि वे युद्ध जीत गए हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है. मैं सभी आतंक फैलने वालों को कह रहा हूं कि चुन-चुनकर इसका जवाब मिलेगा और बदला लिया जाएगा. कोई नहीं बख्शा जाएगा. कायरतापूर्ण हमले के बाद कोई इसे अपनी बड़ी जीत मानता है तो बता दूं कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी को नहीं बख्शा जाएगा.'
'आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने को प्रतिबद्ध'
शाह ने कहा,'एनडीए सरकार देश से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और यह टारगेट पूरा होगा. कश्मीर में आतंक के खिलाफ 90 के दशक से जीरो टॉलरेंस नीति जारी है. कायराना हरकत करके उसे अपनी जीत समझने वालों को बताना चाहता हूं कि कोई नहीं बख्शा जाएगा, जिसने भी ये किया है उसे उचित दंड मिलेगा.'
'दुनिया दे रही है भारत का साथ'
गृह मंत्री शाह ने आगे कहा,'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय ही नहीं पूरी दुनिया भारत का साथ दे रही है. दुनिया के सभी देश एक साथ आए हैं और इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं. ये मत सोचना कि तुम 26 लोगों को मारकर जीत जाओगे. हम पहलगाम आतंकी हमले के हर एक साजिशकर्ता का शिकार करेंगे. आतंकवादियों के लिए सबसे बुरा दौर अभी आना बाकी है. हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जवाब भी मिलेगा और जवाब भी दिया जाएगा.' इस दौरान शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना और बोडोलैंड स्वायत्त परिषद के चीफ एक्जीक्यूटिव मेंबर प्रमोद बोरो भी मौजूद थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'देश की इंच-इंच जमीन से होगा आतंक का खात्मा' Amit Shah बोले- चुन-चुन कर बदला लेंगे