डीएनए हिंदी: सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ में हुए हमले के मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमले के बाद ओवैसी को जेड सुरक्षा दी जा रही है. एआईएमआईएम सांसद ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह ओवैसी से अनुरोध करते हैं कि खतरे को देखते हुए यह सुरक्षा ले लें.
राज्यसभा में दिया बयान
शाह ने राज्यसभा में बताया कि ओवैसी के काफिले के 2 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा, 3 फरवरी को शाम को करीब सवा पांच बजे लोकसभा सांसद ओवैसी मेरठ में सभा करने के बाद वापस लौट रहे थे. छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरने के दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चलाई थी. हमले में ओवैसी सुरक्षित बच गए थे लेकिन उनकी गाड़ियों पर 3 निशान आए हैं. घटना के तीन गवाह भी हैं.
पढ़ें: Asaduddin Owaisi: सामने आया ओवैसी पर हमले का वीडियो, देखिए CCTV Footage
पहले से तय नहीं था ओवैसी का कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमले वाले दिन ओवैसी का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भी नहीं दी गई थी. अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में पिलखुआ में केस दर्ज गया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी घटना के बाद सुरक्षित दिल्ली पहुंचे थे. जांच के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ओवैसी से शाह ने की सुरक्षा लेने की अपील
घटना की जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें जेड सुरक्षा दी जा रही है. ओवैसी सुरक्षा नहीं ले रहे हैं. मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वह जेड सुरक्षा लें.
पढ़ें: कौन हैं Asaduddin Owaisi पर गोलियां चलाने वाले हमलावर
- Log in to post comments