डीएनए हिंदी: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने सख्ती बढ़ा दी है. इस चलते गृह विभाग की तरफ से 31 दिसंबर (New year celebration) को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. 

गृह मंत्रालय के ताजा दिशा-निर्देश के मुताबिक, नए साल के जश्न को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबंदी रहेगी. इस दौरान आतिशबाजी पर भी रोक रहेगी. 

  • नए साल पर सड़कों पर भीड़ जुटने पर रोक लगाई गई है.
  • समुद्र तट, गार्डन, सड़कों पर भीड़भाड़ इकट्ठा ना होने के निर्देश दिए गए हैं.
  • गेट-वे आफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी पर भी भीड़ ना होने के निर्देश हैं.
  • 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के और 10 वर्ष से कम उम्र के लोग 31 दिसंबर की रात घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
  • ओपन ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रमों में 25 फीसदी क्षमता तक ही की अनुमति दी गई है. 
  • हाल या बंद सभागृह में 50 फीसदी क्षमता को ही अनुमति है.

 

बता दें कि देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं ओमिक्रॉन (Omicron) भी तेजी से पैर पसार रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में नजर आ रहा है. मंगलवार तक जहां देश भर में ओमिक्रॉन के 653 केस थे, वहीं अब ये संख्या 781 हो चुकी है. देश भर में दिल्ली ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामलों वाला शहर बन गया है. दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में फिलहाल ओमिक्रॉन के 167 केस हैं. हालांकि कल महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का कोई भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया. 

हालातों को देखते हुए जरूरी है कि हम पूरी सावधानी बरतें. ओमिक्रॉन और कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों को समझें. ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके भारत आने वाले लोग हैं. इनमें ज्यादातर बुखार, खांसी और सर्दी के हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. ऐसे में सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

Url Title
Amidst increasing cases of corona Maharashtra government released New Year guideline
Short Title
Corona के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने जारी की New Year की गाइडलाइंस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Corona के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने जारी की New Year की गाइडलाइन.
Date updated
Date published