Ambala Court Firing: हरियाणा के अंबाला में शनिवार को कानून व्यवस्था की धज्जियां खुलेआम उड़ गईं. कानून तोड़ने पर सजा देने वालो कोर्ट परिसर में ही एक युवक पर कुछ लोगों ने सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भाग निकले. हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कैंपस में पहुंचे और वहां पेशी पर आए युवक पर कई राउंड फायरिंग की. इससे वकीलों और पेशी पर आए वादियों व गवाहों में हड़कंप मच गया. कोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी जब तक संभल पाते, लोगों में मचे हड़कंप का फायदा उठाकर बदमाश वहां से फरार हो गए. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घटना के पीछे गैंगवार का मामला होने की संभावना जताई है. कोर्ट परिसर में लगी सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस अब बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फायरिंग के बाद कोर्ट कैंपस में बिखरे गोली के खोखों की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें शेयर करके लोग हरियाणा में कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.

इस तरह हुई पूरी घटना
वकीलों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह अंबाला कैंट की खटीक मंडी निवासी अमन सोनकर किसी केस में पेशी के लिए अंबाला कोर्ट पहुंचा था. अमन के कोर्ट परिसर के गेट के पास पहुंचने पर पीछे से काली स्कॉर्पियो कार में सवार होकर 2 युवक वहां पहुंचे. इन युवकों ने पिस्टल निकालकर अमन पर फायरिंग शुरू कर दी. युवकों ने 3-4 राउंड फायरिंग की. इससे वहां हड़कंप मच गया, जिसका फायदा उठाकर अमन वहां से निकल लिया. अमन के भागने पर हमलावर युवकों ने भी हवा में दो फायर किए और फिर फरार हो गए. 

पुलिस को दी सुरक्षाकर्मियों ने ये जानकारी
हमले की सूचना मिलने पर अंबाला पुलिस के डीएसपी रजत गुलिया और कोतवाली पुलिस थाना SHO सुनील वत्स अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. कोर्ट सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने डीएसपी को बताया कि स्कॉर्पियो में दो युवक थे, जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी. इसी पिस्टल से फायरिंग की गई और इसके बाद हमलावर कार में ही सवार होकर फरार हो गए. एसएचओ सुनील वत्स ने कहा,'पीड़ित अंबाला कैंट इलाके का निवासी है और किसी मामले में गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंचा था. इसी दौरान उसके ऊपर हमला किया गया है. इस बात की संभावना है कि यह गैंगवार का मामला हो सकता है, जिसमें पीड़ित और हमलावरों के खिलाफ पुरानी रंजिश होने के आसार हैं.'

वकीलों ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
अंबाला बार एसोसिएशन ने इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. एसोसिएशन के सचिव रिपंजित सिंह ने कहा कि यदि कोर्ट परिसर में कोई सुरक्षित नहीं है तो बाहर उसका क्या होगा? इस घटना के बाद अधिवक्ताओं में डर का माहौल है. वकीलों के रोष जताने के बाद कोर्ट में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान करके उन्हें दबोचा जा सके.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ambala court firing updates filmy style firing on prisoner in court campus gangwar shootout viral video haryana police Investigate Ambala Firing read haryana news
Short Title
Ambala Court कैंपस में खुलेआम फायरिंग, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बरसाईं युवक पर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ambala Court Firing के बाद बिखरे गोलियों के खोखे बटोरते हरियाणा पुलिस के अधिकारी.
Caption

Ambala Court Firing के बाद बिखरे गोलियों के खोखे बटोरते हरियाणा पुलिस के अधिकारी.

Date updated
Date published
Home Title

Ambala Court कैंपस में खुलेआम फायरिंग, बदमाशों ने बरसाईं युवक पर गोलियां, देखें Video

Word Count
563
Author Type
Author