डीएनए हिंदी: समुद्री चक्रवात 'आसनी' (Asani) के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके परिणामस्वरूप, इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द (Indigo Flight Cancelled) कर दी गई हैं. इसके अलावा एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द कर दी है.

Asani के कारण रद्द हवाई यात्राएं

विशाखपटननम एयरपोर्ट के निदेशक के श्रीनिवास राव ने कहा है कि शाम की उड़ानों को लेकर जल्द ही कोई निर्णय किया जाएगा अभी उस पर कुछ भी कहना मुश्किल हैं. 10 मई को चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को रद्द होने की जानकारी दी थी. विशाखापटनम के चक्रवात चेतावनी केंद्र में ड्यूटी अधिकारी कुमार ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान आसनी पश्चिम-मध्य क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर था.

उन्होंने कहा, "विशाखापटनम से यह 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में हैं और आज रात तक इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, इसके बाद इसकी पुनरावृत्ति होगी." विशाखापटनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार 10 मई को श्रीनिवास ने कहा था कि 10 मई को इंडिगो समेत भी उड़ाने रद्द रहेंगी. 

Nitin Gadkari अब कंकरीट नहीं कबाड़ से बनवाएंगे देश की सड़कें, समझिए एक काम के कई फायदे

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं इस खतरनाक तूफान Asani को लेकर बताया है कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है और तटीय ओडिशा और आसपास के तटीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावनाएं भी बन रही है. 

Kiran Bedi ने फिर शेयर की फेक वीडियो, लोगों ने समझदारी पर उठाया सवाल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
All airline companies including Indigo canceled the journey due to Asani cyclone, a big blow to the passengers
Short Title
Asani चक्रवात के कारण अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
All airline companies including Indigo canceled the journey due to Asani cyclone, a big blow to the passengers
Date updated
Date published