डीएनए हिंदी: Aligarh News- उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते (UP ATS) ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छह छात्रों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इन सभी पर खूंखार आतंकी संगठन ISIS के एक्टिव ऑपरेटिव के तौर पर पूरे प्रदेश में उसका नेटवर्क तैयार करने का आरोप लगाया है. खास बात ये है कि पकड़े गए सभी स्टूडेंट का एएमयू (Aligarh Muslim University) के छात्र संगठन SAMU से भी जुड़े हुए हैं और ये उसकी मीटिंग्स के दौरान ही एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.

पूरे प्रदेश में फैलकर कर रहे थे काम

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, पकड़े गए छात्रों में से चार के नाम राकिब इनाम, नावेद सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान और मोहम्मद नाजिम हैं. बाकी दो के नाम अभी जाहिर नहीं किए गए हैं. ये छह ISIS के विदेश में बैठे आकाओं के सीधे संपर्क में थे और उत्तर प्रदेश में इस आतंकी संगठन के लिए नेटवर्क तैयार कर रहे थे. इसके लिए ये सभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में फैले हुए थे, जहां इनका काम आतंकी स्लीपर सेल तलाशना और उन्हें आतंकी घटनाओं में मदद के लिए तैयार करना था. यूपी एटीएस का दावा है कि ये लोग देश में कई जगह आतंकी हमले करने की तैयारी कर रहे थे.

FIR

ISIS का रिक्रूटमेंट सेल बनीं SAMU मीटिंग्स

यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र संगठन SAMU भी इन छह के पकड़े जाने के बाद संदेह के दायरे में हैं. उन्होंने दावा किया कि SAMU की मीटिंग्स ISIS के लिए रिक्रूटमेंट सेल की तरह काम कर रही हैं. एटीएस की हिरासत में आए ये छह युवा भी SAMU की मीटिंग्स में ही आपस में मिले थे. सूत्रों का कहना है कि अब SAMU भी सेंट्रल एजेंसियों के रडार पर आ गया है.

NIA के पुणे में पकड़े गए ISIS लिंक से मिली AMU नेटवर्क की लीड

सूत्रों ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुणे इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल केस में पकड़े गए रिजवान और शाहनवाज से पूछताछ की थी. इस पूछताछ में दोनों ने बताया था कि AMU के बहुत सारे स्टूडेंट्स इस समय ISIS के कॉन्टेक्ट में हैं. इन सभी को सोशल मीडिया के जरिये एंटी-नेशनल एजेंडा फैलाने का काम सौंपा गया है. ये सभी ISIS के पूरे भारत में फैले नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. रिजवान और शाहनवाज से मिली इस जानकारी के बाद यूपी एटीएस के अफसर भी उनसे पूछताछ करने पहुंचे थे. इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर ही AMU के छह स्टूडेंट्स को दबोचा गया है. ATS सूत्रों का दावा है कि इन छह से पूछताछ के बाद बहुत सारी जानकारी सामने आना तय माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aligarh Muslim University students active as ISIS member arrested by up police Anti Terror Squad uttar pradesh
Short Title
Aligarh Musim University के 6 स्टूडेंट यूपी एटीएस ने दबोचे, ISIS का 'एक्टिव ऑपरे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ISIS से संबंधों के शक में पुलिस के हत्थे चढ़े AMU के स्टूडेंट्स.
Caption

ISIS से संबंधों के शक में पुलिस के हत्थे चढ़े AMU के स्टूडेंट्स.

Date updated
Date published
Home Title

Aligarh Musim University के 6 स्टूडेंट यूपी एटीएस ने दबोचे, ISIS का 'एक्टिव ऑपरेटिव' होने का लगाया आरोप

Word Count
466