डीएनए हिंदीः अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक बार फिर भाजपा की तरफ से बड़ा झटका लग सकता है. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव (Sukhram Singh Yadav) आने वाले दिनों में भाजपा का दामन थामने दिखाई दे सकते हैं. आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से सुखराम सिंह यादव की मुलाकात के बाद से उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें और तेज हो गई हैं. सुखराम सिंह यादव से पहले उनके बेटे मोहित यादव भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.

सुखराम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वो उनसे नहीं मिल सके थे इसलिए वो उन्हें बधाई देने गए थे. हालांकि राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके अखिलेश यादव के साथ कथित तौर पर कुछ मतभेद चल रहे हैं. वो सपा छोड़कर भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Ram Navami Violence: गुजरात में क्यों भड़की थी हिंसा? बड़ी साजिश का हुआ खुलासा

सपा सांसद की योगी से मुलाकात इसलिए भी मायने रखती है कि राज्यसभा में सुखराम का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है. वहीं सुखराम सिंह यादव ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल खत्म होने और सीएम योगी से उनकी मुलाकात के बीच कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ेंः रामनवमी पर कई राज्यों में हुई थी हिंसा, CM Yogi बोले- UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई 

मुख्यमंत्री से मिलने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "चूंकि मैं चुनाव और शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनसे (मुख्यमंत्री से) नहीं मिल सका था इसलिए मैं उनसे कल (गुरुवार) मिला और बधाई दी. मुख्यमंत्री के साथ बैठक अच्छी रही." सुखराम 2004-10 तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह जुलाई 2016 को सपा से राज्यसभा सदस्य भी चुने गये थे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.   

Url Title
Akhilesh Yadav SP Rajyasabha member Sukhram singh Yadav meet cm yogi at cm house
Short Title
BJP फिर देगी Akhilesh Yadav को झटका! इस नेता ने सीएम योगी से की मुलाकात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published