डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को हराने का नया फॉर्मूला दिया है. उन्होंने बताया है कि कैसे देश की सत्ता से बीजेपी बाहर हो सकती है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हारेगी तो ही केंद्र की सत्ता से बाहर होगी.

अखिलेश यादव ने कहा, '2024 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका होगी. प्रदेश की जनता बीजेपी का सफाया करेगी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी हारेगी तो देश से हटेगी. समाजवादियों ने नारा दिया है. 80 हराओ, बीजेपी हटाओ. समाजवादी पार्टी इसी नारे को लक्ष्य मान कर काम कर रही है.'

बीजेपी को लोकतंत्र विरोधी बता रहे हैं अखिलेश
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी सरकार लोकतंत्र विरोधी है. बीजेपी सरकार सामाजिक न्याय की विरोधी है. जातीय जनगणना की विरोधी है. बिना जातीय जनगणना सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता.'

अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार का जीरो टॉलरेंस जीरो हो चुका है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. सबसे ज्यादा अन्याय बेटियों, माताओं, बहनों के साथ उत्तर प्रदेश में हो रहा है. NCRB के आंकड़ों के अनुसार जबसे केन्द्र में बीजेपी सरकार आयी है देश में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. बीजेपी के पास इसका कोई जवाब नहीं है.'

'क्या अखिलेश को मिला है राम मंदिर आने का न्योता'
अखिलेश यादव से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है, उन्होंने कहा, 'भगवान के यहां से किसी को निमंत्रण नहीं आता है, भगवान जिसे चाहते हैं उसे स्वयं बुला लेते हैं. भगवान अपने आप बुलाते हैं. भगवान बुलाएंगे तो हम जाएंगे.'

इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग पर क्या बोले अखिलेश
विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की सीट शेयरिंग पर अखिलेश यादव ने कहा, 'सीट बंटवारा कोई बड़ा सवाल नहीं है, बड़ा सवाल यह है कि विपक्षी गठबंधन आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराएगा. समाजवादी पार्टी का मानना है कि बीजेपी को हटाकर लोकतंत्र बचाया जाएगा और ईवीएम स्वत: हट जाएंगी.'

इंडिया गठबंधन से है अखिलेश को आस
अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी सरकार लोकतंत्र विरोधी है. बीजेपी फिर आ गई तो लोगों के वोट डालने का अधिकार भी छीन लेगी. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएगा.' (इनपुट: भाषा)
 

Url Title
Akhilesh Yadav Samajwadi Party slams BJP gives winning formula to India Lok Sabha Election 2024
Short Title
देश की सत्ता से कैसे बाहर होगी BJP? अखिलेश यादव ने विपक्ष को दिया ये फॉर्मूला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.
Caption

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.

Date updated
Date published
Home Title

देश की सत्ता से कैसे बाहर होगी BJP? अखिलेश यादव ने बताया

Word Count
407