Akhilesh Yadav on PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार शाम को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का करारा जवाब दिया है. पीएम के करीब 96 मिनट के भाषण में महाकुंभ में मची भगदड़ (Mahaumbh Stampede) का जिक्र नहीं होने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सब मुद्दे याद रहे, लेकिन वे महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत पर शोक जताना भूल गए. उन्होंने महाकुंभ भगदड़ को लेकर ना तो माफी मांगी और ना ही इस पर एक भी शब्द कहा है. इससे पहले अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह भी लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया था और केंद्र व राज्य सरकार पर करारा हमला बोला था. उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या छिपाने का आरोप लगाया था. इसके बाद अखिलेश यादव को प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घेरा था. भूटान के प्रधानमंत्री के साथ प्रयागराज पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेने वाला बताया था.

'2 मिनट मौन की मांग की भी परवाह नहीं'
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का भाषण खत्म होने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा,'प्रधानमंत्री ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर एक भी बात नहीं कही. कुंभ में क्या हुआ, यह पूरी दुनिया ने देखा है. केवल विपक्ष सवाल नहीं पूछ रहा है. कुंभ में इतनी बड़ी घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार लापता लोगों की संख्या छिपा रही है. सरकार को लोगों की जान जाने की चिंता नहीं है. उन्हें परवाह नहीं है कि गरीब लोग मरते हैं या जीते हैं. हमने 2 मिनट मौन की मांग की थी, लेकिन इसकी भी किसी को परवाह नहीं है.'

सुबह भी साधा सरकार पर तीखा निशाना
अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह को लोकसभा में भी महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा,' डिजिटल-डिजिटल करते हुए नहीं थकने वाले लोग महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों की डिजिट नहीं बता पा रहे हैं. यह हादसा योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार और केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा है. अब भी सैकड़ों लोग अपनों को खोज रहे हैं. खोया-पाया केंद्र भी उनके अपनों को नहीं तलाश पा रहे हैं. हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार थी, लेकिन राज्य सरकार ने 17 घंटे बाद भगदड़ की बात मानी. हकीकत ये है कि डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन ही नहीं अब डिब्बे भी टकराने लगे हैं.'

योगी आदित्यनाथ ने किया था अखिलेश पर पलटवार
संसद में अखिलेश यादव के तीखे तेवरों का जवाब प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया. उन्होंने मंगलवार दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने के बाद कहा,'सपा और कांग्रेस ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. ये लोग सनातन विरोधी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान शर्मनाक है. कांग्रेस जानबूझकर महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. अखिलेश यादव का बयान निंदनीय और हास्यास्पद है. सुबह 12 बजे सोकर उठते हैं. फिर पार्टी ऑफिस जो प्रेस नोट देता है, वो पढ़ देते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
akhilesh yadav question on PM Modi Speech in lok sabha over Mahakumbh stampede issue yogi adityanath read parliament news
Short Title
'महाकुंभ पर माफी मांगना भूल गए पीएम' अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा ती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav
Date updated
Date published
Home Title

'महाकुंभ पर माफी मांगना भूल गए पीएम' अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा तीखा निशाना

Word Count
555
Author Type
Author