डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सप अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज सुबह-सुबह लखनऊ में यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. बताया जाा रहा है कि अखिलेश यादव सपा पार्टी के मीडिया सेल के ट्वविटर हैंडल (Twitter) संचालक मनीष जगन अग्रवाल (Manish Aggarwal) की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे थे. सपा ने दावा किया कि मनीष अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यलाय में जब अखिलेश से चाय पीने को लिए पूछा गया तो उन्होंने पुलिस की चाय पीने इनकार कर दिया.
अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा, 'हम यहां चाय भी नहीं पिएंगे. हम अपनी लाएंगे और बाहर पिएंगे. आपका क्या पता चाय में जहर दे देंगे तो, हमें भरोसा नहीं है.'
SHOCKER FROM AKHILESH YADAV
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 8, 2023
ALLEGES UP POLICE WOULD POISON HIS TEA
➡चाय में कुछ भी मिलाकर दिया जा सकता है-अखिलेश
Same Akhilesh Yadav trusted terrorists & released them but makes doubts UP Police !
Same Akhilesh defends Al Qaeda terrorists but doubts UP police pic.twitter.com/2U3ObJjeb3
सपा ने रविवार के ट्वीट किया कि पार्टी के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्वीट में लिखा, 'समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना , निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.'
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना , निंदनीय एवं शर्मनाक!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2023
सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस।
ये भी पढ़ें- Video: दरोगा जी, चार दिन से पियवा लापता... जेल में बंद इस कैदी का गाना कर देगा इमोशनल
समाजवादी पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया कि अखिलेश यादव जब पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो वहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. गौरतलब है कि लखनऊ स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में यूपी के डीजीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं.
सपा Twitter हैंडल के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज
बताया जा रहा है कि सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से लगातार हो रहे ट्वीट के बाद ये कार्रवाई की गई है. इससे पहले सपा ट्विटर हैंडल के खिलाफ लखनऊ में 3 FIR दर्ज की गई थी. हजरतगंज थाने में दर्ज इन एफआईआर में अभद्र टिप्पणी जैसे मामलों में दर्ज है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP पुलिस हेडक्वार्टर में अखिलेश यादव ने चाय पीने से किया इनकार, कहा- भरोसा नहीं तुम जहर दे दो