डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सपा विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष (Leader Of Opposition) चुना गया है. अखिलेश यादव अब विधानसभा में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को कड़ी चुनौती देंगे.
अब सपा अध्यक्ष अखिलेश नेता प्रतिपक्ष के तौर पर विधान सभा में सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे. उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा देकर विधानसभा की राह एक बार फिर चुनी है.
अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने किया था. लालजी वर्मा के प्रस्ताव का समर्थन राजेन्द्र चौधरी ने किया था. वरिष्ठ विधायक आलम बदी आजमी समेत सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया.
Yogi कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, गरीबों को 3 महीने और मिलेगा मुफ्त अनाज
विपक्ष की आवाज विधानसभा में बुलंद करेंगे अखिलेश
सपा नेता नरेश उत्तम ने शनिवार को कहा कि सपा विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. अब मजबूत विपक्ष के लिए अखिलेश यादव विधान सभा में अहम भूमिका निभाएंगे.
Yogi Cabinet 2.0 में दोबारा जगह बनाने वाले इन चेहरों पर लखनऊ से दिल्ली तक को भरोसा
केंद्र नहीं राज्य पर अखिलेश का जोर!
अखिलेश यादव का जोर अब केंद्र नहीं राज्य पर है. वह यूपी में एक बार फिर अपनी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करेंगे वहीं विधानसभा में विपक्ष की आवाज उठाएंगे. अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. अखिलेश ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Yogi Cabinet 2.0: शपथ लेते ही एक्शन में सीएम, अहम बैठक में समझाया सरकार का रोडमैप
Election 2022: 5 राज्यों में करारी हार के बाद एक्टिव हुईं Sonia Gandhi, मिशन हिमाचल पर नेताओं को क्या दी सलाह?
- Log in to post comments
नेता प्रतिपक्ष चुने गए Akhilesh Yadav, सीएम योगी से करेंगे कड़े सवाल!