डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि सिर्फ डेटा से पेट नहीं भरता, सस्ता पेट्रोल-डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी होना चाहिए.

सपा प्रमुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''सस्ता पेट्रोल-डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता.'' उन्होंने इसी ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा, ''सवाल यह है कि जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट- विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना…दो अलग-अलग बातें हैं."

अखिलेश ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश में लोगों को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, "भारत में जितनी फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी है....'' अभी पीएम मोदी का वाक्य पूरा भी नहीं हो रहा कि लोग उत्साह के साथ खूब जमकर तालियां बजा रहे हैं.

Photos: नेपाल में क्या कर रहे हैं Rahul Gandhi?

पीएम मोदी कहते हैं, ''इतना ही नहीं, तालियां तो अब बजने वाली है. तालियां इस बात पर बजने वाली है कि जितना सस्ता डेटा है वह बहुत से देशों के लिए अकल्‍पनीय है.''

पढ़ें- Jodhpur Clashes: जोधपुर में क्यों मचा बवाल? 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, देखिए तस्वीरें

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में सोमवार को वह जर्मनी पहुंचे. पीएम मोदी ने जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री का एक घंटे का संबोधन बर्लिन में ‘थिएटर एम पोस्टडैमर प्लात्ज’ में हुआ. वहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय एकत्र हुए थे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Akhilesh Yadav attacks PM Narendra Modi says Petrol Diesel Daal Chawal price should decrease
Short Title
'सिर्फ डेटा से पेट नहीं भरता, Petrol-Diesel, दाल-चावल सस्ता होना चाहिए'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.
Caption

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published