डीएनए हिंदी: अकासा एयरलाइंस (Akasa Air ) के विमान को शनिवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) लौटना पड़ा. फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी. विमान के केबिन में कुछ जलने की गंध आ रही थी, लेकिन उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था. जिस वजह से पायलट ने वापस मुंबई पर लौटने का निर्णय लिया.
जांच में पता चला है कि विमान से कोई पक्षी टकरा गया था. जिसकी वजह से आकासा एयरलाइंस के बोइंग मैक्स वीटी-वाईएई विमान (Boeing Max VT-YAE Plane) में जलने की गंध आने लगी. इंजन में पक्षी के अवशेष पाए गए हैं. पायलट ने मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ग्लोबल हंगर इंडेक्स में नेपाल और पाकिस्तान से भी पीछे छूटा भारत, विपक्ष ने पूछा- ये हैं अच्छे दिन?
तुर्की के विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले बीते 6 अक्टूबर को तुर्की के एक विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. विमान इंस्ताबुल से सिंगापुर के लिए जा रहा था, लेकिन उड़ान के बीच में ही एक यात्री की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद पायलट को बीच में फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.
ये भी पढ़ें- ये मुझसे बड़े हैं... IND vs PAK मैच से पहले बाबर-रोहित ने कही ये बातें
अगस्त में शुरू हुई थी अकासा एयरलाइन
दरअसल, कंपनी के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की मौत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अकासा का क्या होगा? कंपनी ने इस घोषणा के साथ एक तरह से स्पष्ट भी किया है कि अकासा प्रभावित नहीं होगा. यह नई एयरलाइन अपनी योजना के अनुसार बढ़ती रहेगी. अकासा एयर ने जुलाई की शुरुआत में विमानन नियामक डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्राप्त किया. अकासा एयर को 21 जून को अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी मिली थी. उसके बाद कंपनी ने अगस्त से अपनी सेवा शुरू की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Akasa Air: फ्लाइट में अचानक केबिन से आने लगी जलने की गंध, मुंबई वापस लौटा विमान