डीएनए हिंदी: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के बीच घरेलू उड़ानों में यात्रियों के खाने-पीने के लिए नया मेन्यू पेश किया है. जिसमें चिकन 65, ग्रिल स्लाइस पेस्टो चिकन सैंडविच औ ब्लूबेरी पेस्ट्री जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं. एयर इंडिया ने यह मेन्यू एक अक्टूबर से मिलना शुरू कर दिया है.
टाटा समूह ने इसी साल जनवरी में Air India का अधिग्रहण किया था. तब से टाटा समूह एयरलाइन में सुधार, बेड़े का विस्तार और तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन क्षेत्र में अपनी समग्र बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयास कर रही है. एयर इंडिया के नए मेन्यू में स्वादिष्ट भोजन, मुख्य भोजन से पहले खाये जाने वाले ‘ऐपेटाइज़र’ और मीठे में खाये जाने वाले मुख्य व्यंजन शामिल हैं, जो भारत के स्थानीय खाने-पीने की वस्तुओं को दर्शाते है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलन, 13 हजार फीट पर 29 लोग फंसे, वायुसेना ने भेजे हेलीकॉप्टर
स्वाद के साथ सेहत का भी ख्याल
विमानन कंपनी के अनुसार, यात्रियों के लिए यह मेन्यू एक अक्टूबर से पेश किया है. एयर इंडिया ने कहा है कि नए मेन्यू में इस तरह के विकल्प हैं जिनमें यात्रियों के लिए स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा गया है. नए मेन्यू में ट्रेंडी अपेटाइजर्स और डिजर्ट को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- Cambridge जाएंगे दिल्ली के टीचर, स्पेशल ट्रेनिंग के लिए 10 Oct को होंगे रवाना
Air India के मेन्यू में मिलेंगे ये व्यंजन
एयर इंडिया की प्रेस रिलीज के मुताबिक, मेन्यू में बटरी क्रॉइसेंट (फ्रेंच पेस्ट्री), चीज एंड ट्रफल ऑयल स्क्रैम्बल ऐग, शुगर फ्री डार्क चॉकलेट ओटमील मफिन, मस्टर्ड क्रीम कोटिड चिकन सॉसेज, फिश करी, चिकन चेटीनाड, ग्रिल स्लाइस पेस्टो चिकन सैंडविच और चिकन 65 है. वहीं वेज में आलू पराठा, मेदु वड़ा और पोडी इटली, मुंबई बटाटा वड़ा जैसे व्यंजन शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Air India ने घरेलू उड़ानों के लिए जारी किया नया मेन्यू, यात्रियों को खाने में मिलेंगे ये व्यंजन