Ayodhya Air India Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट से लेकर राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट तक मंगलवार दोपहर को हड़कंप मच गया. जयपुर से अयोध्या आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में किसी ने बम होने की सूचना दी. विमान के लैंड होने से ठीक पहले आई इस खबर के बाद हंगामा मच गया. महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल घोषित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) और प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए और जिला अस्पताल को भी किसी भी इमरजेंसी घटना के लिए तैयार रहने का अलर्ट जारी कर दिया गया. हालांकि इसके बाद विमान सकुशल नीचे उतरने पर सभी ने चैन की सांस ली है. यात्रियों को विमान से उतारने के बाद बम स्क्वॉयड उसकी पूरी जांच कर रहा है. अब तक किसी भी तरह का विस्फोटक मिलने की खबर नहीं आई है. किसी विमान में बम होने की यह 24 घंटे के अंदर चौथी घटना है. सोमवार को भी तीन विमानों में ऐसी खबर मिली थी, जो बाद में गलत निकली थीं.

जयपुर से 139 पैसेंजर लेकर आ रहा था विमान

एअर इंडिया के इस विमान ने जयपुर से 139 पैसेंजर लेकर उड़ान भरी थी. विमान जब अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, उससे थोड़ी देर पहले ही उसमें बम होने की सूचना किसी ने एयरपोर्ट प्रशासन को दी. यह खबर सुनते ही हड़कंप मच गया और इमरजेंसी प्रोटोकॉल घोषित कर दिया गया. फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया. साथ ही अस्पताल में भी डॉक्टरों को सभी तरह की तैयारियां करने का निर्देश जारी कर दिया गया.

एयरपोर्ट पहुंच गए थे सभी अधिकारी

बम की खबर सुनते ही अयोध्या के कमिश्नर, जिले के एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी वहां पहुंच गए थे. यूपी पुलिस के एंटी-टैरर स्क्वॉयड के अधिकारी भी जांच के लिए आ गए थे. हवाई जहाज के सकुशल लैंड करने और सभी यात्रियों के बाहर निकलने पर सभी ने चैन की सांस ली है.

सोमवार को भी एअर इंडिया समेत 3 फ्लाइट में आई थी बम की खबर

किसी विमान में बम होने की यह 24 घंटे के अंदर चौथी खबर मिली है. इससे पहले सोमवार को एअर इंडिया की मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. उस विमान में 239 पैसेंजर सवार थे. विमान को तत्काल दिल्ली डायवर्ट करते हुए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर लैंड कराया गया था. दूसरी धमकी इंडिगो की मुंबई मस्कट फ्लाइट नंबर 6E-1275 को लेकर सामने आई थी, जबकि तीसरी खबर इंडिगो की मुंबई-जेद्दा फ्लाइट नंबर 6E 56 को लेकर मिली थी. इन दोनों विमानों ने मुंबई से उड़ान नहीं भरी थी. इसके चलते तत्काल यात्रियों को नीचे उतारकर आइसोलेशन-बे में उनकी जांच की गई थी. जांच में किसी फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Air India Bomb Threat Updates Air India Jaipur Ayodhya flight emergency landing after threat uttar pradesh New
Short Title
24 घंटे में चौथी बार फ्लाइट में बम की खबर, अयोध्या में एअर इंडिया विमान की इमरजे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

24 घंटे में चौथी बार फ्लाइट में बम की खबर, अयोध्या में एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Word Count
488
Author Type
Author