Air India Bomb Threat: भारतीय विमानों में बम होने की झूठी अफवाह के बीच मंगलवार को एक ऐसा किस्सा भी हुआ है, जो आपको हैरान कर देगा. एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक फ्लाइट में बम की खबर से सिंगापुर बुरी तरह घबरा गया. इस घबराहट में सिंगापुर सरकार ने एअर इंडिया विमान को दूर खदेड़ने के लिए अपनी वायुसेना के दो F15 फाइटर जेट्स को लगा दिए. फाइटर जेट्स ने भारतीय विमान को एस्कॉर्ट करने के बाद पायलट को उसे दूर ले जाने के लिए कहा. इसके बाद एअर इंडिया विमान को आबादी से बाहर के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. इस दौरान अपने विमान को फाइटर जेट्स से घिरा देखकर यात्रियों में घबराहट फैल गई. किसी दूसरे एयरपोर्ट पर विमान लैंड होने के कारण नीचे उतरने के बाद ई कई यात्री खौफजदा दिखाई दिए. बाद में विमान की जांच में बम की सूचना फर्जी पाई गई है. सिंगापुर के रक्षा मंत्री Ng Eng Hen ने इस घटना की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है.
यह भी पढ़ें- Bomb Threat: भारतीय विमानों में 24 घंटे में बम की 8वीं धमकी, 4 विमान सुरक्षित उतरे, Air India फ्लाइट कनाडा डायवर्ट
क्या था पूरा मामला
एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर AXB684 ने मंगलवार को तमिलनाडु के मदुरै से सिंगापुर जाने के लिए उड़ान भरी थी. एक ईमेल के जरिये फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई. इसके बाद सिंगापुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने एक्स पर बताया कि यह ईमेल एअर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन को ही आया था, जिसके बाद इसकी जानकारी सिंगापुर को दी गई.
यह भी पढ़ें- Air India Bomb Threat: 24 घंटे में चौथी बार फ्लाइट में बम की खबर, अयोध्या में एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
इस कारण पीछे लगाए फाइटर जेट
सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने आगे इस बात का कारण भी बताया कि एअर इंडिया फ्लाइट के पीछे उन्होंने अपने फाइटर जेट्स क्यों लगा दिए? सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने कहा,' हमने SAF (Singapore Air Force) के दो F15 फाइटर जेट्स को आसमान में उतार दिया, जो एअर इंडिया के विमान को एस्कॉर्ट करते हुए आबादी वाले इलाकों से दूर ले गए. इसके बाद रात में करीब 10.04 बजे उसे सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया गया है.'
(1/3) Air India Express received an email that there was a bomb on board flight AXB684 that was bound for Singapore. Two of our RSAF F-15SGs scrambled and escorted the plane away from populated areas, to finally land safely at Singapore Changi Airport at around 10:04pm tonight. pic.twitter.com/tOzo6wgT5E
— Ng Eng Hen (@Ng_Eng_Hen) October 15, 2024
एयरपोर्ट पुलिस कर रही है विमान की जांच
सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने आगे लिखा,' एयरपोर्ट पर विमान के उतरने से पहले ही ग्राउंड बेस्ड एअर डिफेंस (GBAD) सिस्टम्स और एक्सप्लोसिव ऑर्डिनेन्स डिस्पोजल (EOD) को भी एक्टिवेट कर दिया गया था. एक बार विमान के नीचे उतरने पर उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जो उसकी जांच कर रही है.'
विमान में कितने यात्री थे अब तक पता नहीं
एअर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस घटना को लेकरअभी तक कोई बयान नहीं आया है. यह भी जानकारी नहीं मिली है कि इस विमान के अंदर कितने यात्री मौजूद थे. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एअर इंडिया विमान के पीछे लगे सिंगापुर के फाइटर जेट, दूर तक खदेड़कर कराई लैंडिंग, जानें कारण