डीएनए हिंदी: Rahul Gandhi Latest News- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए कुतिया पालना मुसीबत साबित होने जा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की कुतिया के नाम पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के नेता नाराज हो गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अपनी कुतिया का नाम 'नूरी' रखने के लिए उनकी जमकर आलोचना की है और उन पर मुस्लिम लड़कियों की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है. AIMIM नेता मोहम्मद फरहान ने गुरुवार को राहुल गांधी की हरकत को 'शर्मनाक' बताया और कहा कि उन्हें पता होना चाहिए नूरी नाम मुस्लिम समुदाय में अपनी लड़कियों के लिए इस्तेमाल होने वाला सबसे कॉमन नाम है.
राहुल ने सोनिया गांधी को गिफ्ट की है कुतिया
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को सरप्राइज गिफ्ट दिया है. उनका यह सरप्राइज गिफ्ट तीन महीने की एक कुतिया है, जो जैक रसल टेरियर नस्ल की है. राहुल ने इस कुतिया का नाम 'नूरी' रखा है. इस नाम को लेकर ही विवाद शुरू हो गया है.
क्या कहा है AIMIM नेता ने
AIMIM नेता फरहान ने कहा, राहुल गांधी ने अपनी पालतू कुतिया का नाम नूरी रखा है, जिसका असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी कड़ा विरोध करती है. राहुल गांधी की यह हरकत निंदनीय और शर्मनाक है. कुतिया का नाम नूरी रखना उन मुस्लिम लड़कियों की बेइज्जती है, जिनका यही नाम है. यह गांधी परिवार की तरफ से मुस्लिम बेटियों और मुस्लिम समुदाय को दिए जाने वाले सम्मान के खिलाफ है.
राहुल गांधी ने यूट्यूब पर शेयर किया था कुतिया पालने का वीडियो
राहुल गांधी ने घर में कुतिया के रूप में नया मेहमान आने का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने दिखाया था कि कैसे उन्होंने गोवा से कुत्ते के बच्चे को अडॉप्ट किया है और उसे अपनी मां के लिए तोहफे के तौर पर दिल्ली लाए हैं. राहुल गांधी वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि नूरी गोवा से उड़कर सीधे हमारी बांहों में आ गई है और हमारी जिंदगी की रोशनी बन गई है. वीडियो में सोनिया गांधी अपनी गोद में नूरी को पकड़े हुए हैं और खुशी से चहकती दिख रही हैं कि यह बेहद क्यूट है. सोनिया गांधी राहुल को धन्यवाद कहते हुए और कुत्ते के बच्चे के साथ खेलती हुई दिख रही हैं, जो जल्द ही सोनिया गांधी के दूसरे पालतू कुत्ते लोपो के साथ घुलमिल जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गांधी परिवार के नए 'मेहमान' के नाम पर बवाल, ओवैसी की पार्टी बोली 'मुस्लिम लड़कियों की बेइज्जती कर रहे राहुल गांधी'