डीएनए हिंदी : मेडिकल फील्ड में काम करने वालों के लिए AIIMS  देश का सबसे महत्वपूर्ण संस्थान माना जाता है. ऐसे में जिन लोगों को AIIMS में नौकरी पानी है उनके लिए एक शानदार सामने आया है. दरअसल, All India Institue of Medical Sciences अर्थात AIIMS रायबरेली में टीचर्स से संबंधित फैकल्टी के पदों पर नौकरी के लिए भर्ती की जा रही है. अगर आपको भी इनके लिए आवदेन करना है तो ये रिपोर्ट आपकी मदद कर सकती है. 

इन पदों के लिए निकली हैं भर्तियां

AIIMS रायबरेली की इस टीचिंग फैकल्टी भर्ती के तहत संस्थान में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 118 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए आप आवेदन एम्स रायबरेली की वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 है, ऐसे में जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन करना आवश्यक होगा. इन पदों की बात करें तो प्रोफेसर के 29 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 23, एसोसिएट प्रोफेसर के 25 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नौकरी 

इस भर्ती के लिए ये आपको पहले ही ध्यान रखना होगा कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है. वहीं ये भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. योग्यता के आधार पर इस कार्यकाल को पांच साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. नोटिस में कहा गया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट अधिकतम 7 साल तक का होगा. ऐसे में आपको कॉन्ट्रैक्ट की सारी शर्तें समझकर ही इस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा. 

कैसे करें भर्ती के लिए आवेदन

AIIMS रायबरेली की इस भर्ती के लिए आपको एम्स रायबरेली की वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर प्रशासनिक अधिकारी, रिक्रूटमेंट सेल-1 प्रथम तल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग ऐम्स, मुंशीगंज, डालमऊ रोड, रायबरेली उत्तर प्रदेश–229405 पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट या कूरियर के माध्यम से भेज सकते हैं. 

आवदेन शुल्क की बात करें तो ये भी पहले से ही निर्धारित है. जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस के लिए आवदेन फॉर्म 2000 रुपये, एससी और एसटी- 1000 रुपये रखा गया है. वहीं दिव्यांगजनों के लिए इस भर्ती का आवदेन मुफ्त रखा गया है. 

Url Title
AIIMS raebareli job teaching faculty for contract basis
Short Title
रायबरेली AIIMS में सरकारी नौकरी का अवसर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIIMS raebareli job teaching faculty for contract basis
Date updated
Date published