डीएनए हिंदी: आगरा का राजा की मंडी रेलवे स्टेशन (Raja Ki Mandi) यात्रियों के लिए बंद किया जा सकता है. दरअसल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक मंदिर है. इस मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के बीच डीआरएम ने ट्वीट कर स्टेशन बंद करने की कही. DRM ने कहा है कि अगर चामुंडा देवी मंदिर (Chamunda Devi Mandir Agra) नहीं हटाया जाता है तो स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बना यह मंदिर अवैध रूप से यहां पर है.

रेलवे ने जारी किया नोटिस

डीआरएम के इस फैसले को लेकर लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि मंदिर हटाने के लिए बेवजह बहाने बनाए जा रहे हैं. वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि मंदिर की वजह से यात्रियों की आवाजाही में मुश्किल होती है. साथ ही इसकी वजह से रेलगाड़ियों की रफ्तार भी कम हो जाती है. रेलवे ने मंदिर को इस जगह से हटाकर किसी दूसरी जगह बनाने के लिए मंदिर प्रशासन को एक नोटिस भी दिया है. 

यह भी पढ़ें: घर में लानी है नई Car तो इन 3 महीनों का करें इंतजार, मिलेगा फायदे का सौदा

आगरा रेल मंडल ने बताया कि मंदिर की वजह से रेलवे लाइन को घुमावदार किया गया है. इस वजह से कोई भी ट्रेन यहां से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा स्पीड से नहीं गुजर पाती. इतना ही नहीं हाई स्पीड ट्रेनों को भी यहां से निकलने में देरी होती है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनका समय बर्बाद होता है. इसलिए मंदिर को कहीं और शिफ्ट किया जाना बेहद जरूरी है.

शेड्यूल ऑफ डायमेंशन का उल्लंघन

रेल अधिकारियों के मुताबिक, राजा मंडी स्टेशन के कुछ हिस्से पर चामुंडा देवी का मंदिर स्थित है जिसका क्षेत्रफल करीब 1716 वर्ग मीटर है और 600 वर्ग मीटर में मंदिर है. इसका 72 वर्ग मीटर का क्षेत्र प्लेटफार्म नंबर 1 पर आता है जो रेलवे के शेड्यूल ऑफ डायमेंशन का उल्लंघन है और सुरक्षा की दृष्टि से गलत है. अधिकारियों ने कहा कि रेलवे सिर्फ अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. अगर इस काम में कोई अड़चन आती है तो यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन यात्रियों के लिए बंद किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Covid 4th Wave: बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 2,927 नए केस, 32 लोगों की मौत

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Agra Raja ki mandi railway station may get closed for passengers
Short Title
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आपके लिए बंद हो सकता है यह Railway Station
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Train
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आपके लिए बंद हो सकता है यह Railway Station