Agra Income Tax Raid: आगरा में तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर 5 दिन पहले शुरू हुई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी खत्म हो गई है. शनिवार (18 मई) को शुरू होकर मंगलवार देर रात तक चली छापेमारी जूता कारोबारियों के घरों के साथ अन्य ठिकाने भी बारीकी से खंगाले गए हैं. करीब 100 अधिकारियों व कर्मचारियों के एकसाथ की गई रेड में तीनों कारोबारियों के ठिकानों से बहुत सारा कैश और दस्तावेजा बरामद किए गए हैं, जिनकी गणना में इनकम टैक्स अधिकारियों को करीब 80 घंटे का समय लगा है. बहुत सारे नकदी लेनदेन से जुड़ी पर्चियां भी बरामद हुई हैं, जिनके आधार पर अभी और भी कैश सामने की संभावना लग रही है. 


यह भी पढ़ें- Viral Video में पोलिंग बूथ पर EVM तोड़ते दिखे विधायक, EC बोला- बख्शा नहीं जाएगा


11,400 गड्डियां गिनने के लिए लगानी पड़ी कैश मशीन

मंगलवार रात करीब 8 बजे तक इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने 80 घंटे लंबी छापेमारी में तीनों कारोबारियों के घर से 500-500 के नोटों की 11,400 गड्डियां बरामद कीं. इन गड्डियों को गिनने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की कैश मशीनें मंगानी पड़ी, जिनसे इनकी गिनती करने में करीब 17 घंटे का समय बैंक कर्मचारियों को लगा है. बैंक की दो कैश वैन के जरिये यह पूरी बरामद रकम जमा कराई गई है. साथ ही कई सारे लैपटॉप-कंप्यूटर और बहीखाते भी जब्त किए गए हैं. साथ ही बहुत सारे अन्य दस्तावेज भी मिले हैं. इन सभी की आयकर विभाग अब अलग से जांच करेगा.


यह भी पढ़ें- ईरान के राष्ट्रपति से पहले हवाई हादसों में गई है इन हस्तियों की जान


किसके यहां से मिली है कितनी रकम

  • हरमिलाप ट्रेडर के यहां से 53 करोड़ रुपये की नकद रकम बरामद हुई है.
  • बीके शूज के यहां से 1.5 करोड़ रुपये की नकदी है मिली है.
  • मंशू फुटवियर के यहां से 2.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है.
  • 45 करोड़ रुपये के नकद लेनदेन की पर्चियां मिली हैं.
  • 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और जमीन में निवेश के दस्तावेज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- बेहद अय्याश था लखनऊ का आखिरी नवाब, हरम में थीं 300 बीवियां


पहले ही दिन मिले थे 40 करोड़ रुपये

आगरा में 18 मई को जब टैक्स चोरी की शिकायत पर आयकर टीमों ने एकसाथ छापेमारी शुरू की थी तो तहलका मच गया था. पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी. छापेमारी में 100 अधिकारी और कर्मचारी शामिल होने से हर तरफ यह चर्चा का विषय बनी हुई थी. इसे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी IT Raid में से एक माना जा रहा था. ये सभी अधिकारी और कर्मचारी शनिवार से मंगलवार देर रात तक लगातार काम में जुटे रहे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Agra Income Tax Raid updates it officers counting cash for 80 hours in 4 day long raid read uttar pradesh news
Short Title
4 दिन, 100 अधिकारी, 17 घंटे चली कैश मशीन, जानिए 80 घंटे लंबे छापे में मिली कितनी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Agra Income Tax Raid
Date updated
Date published
Home Title

4 दिन, 100 अधिकारी, 17 घंटे चली कैश मशीन, जानिए 80 घंटे लंबे छापे में मिली कितनी नकदी

Word Count
476
Author Type
Author