डीएनए हिंदी: देशभर में आज (24 जुलाई) अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसी के तहत यूपी के कानपुर में 17 सेंटरों पर परीक्षा (Exam) आयोजित की जाएगी, जिसमें 33,150 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, कानपुर कमिश्नरेट में 11 केंद्र और कानपुर बाहरी में 6 सेंटर बनाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हर सेंटर में 3 शिप्ट में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:45 बजे परीक्षा शुरू होगी लेकिन छात्रों को 7:30 बजे ही सेंटर पर पहुंचना होगा.  दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को सुबह 11:30 बजे और तृतीय पाली के परीक्षार्थियों को 3:15 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. हर शिफ्ट में 625 परीक्षार्थी होगें. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. बता दें कि यह परीक्षा कई चरणों में 31 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय के बारे में क्या सर्च कर रहें हैं यूजर्स, यहां पढ़ें हर सवाल का जवाब

हर साल 45 युवाओं की होगी भर्ती
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत आर्मी, एयरपोर्स और नेवी में जवानों की भर्तियां होनी होंगी. इस योजना के तहत 40 से 45 हजार युवाओं को हर साल सेना में शामिल किया जाएगा. इनका कार्यकाल 4 साल होगा और इनकी रैंक अलग होगी. इसके तहत सेना में भर्ती होने वाले युवा अग्निवीर  कहलाएंगे. 

ये भी पढ़ें- World Athletics Championship 2022: Neeraj Chopra ने जीता सिल्वर, 19 साल बाद पदक के सूखे को किया खत्म

क्या है भर्ती प्रक्रिया?
दरअसल, फेज-1 और फेज-2 ऑनलाइन टेस्ट में पास होने वाले आवेदकों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में 1.6 मीटर की दौड़ (Race) 6 मिनट में पूरी करनी होगी. इसके अलावा 10 पुशअप्स, 10 सिट अप. और 20 स्क्वॉट्स लगाने होंगे. फिजिकल टेस्ट के बाद आखिर में मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा और आवेदक को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जाएगा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
agnipath scheme exams agniveer conducted in three shifts for indian air force
Short Title
सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए परीक्षा आज, 17 केंद्रों पर होगा एग्जाम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्निवीर
Caption

अग्निवीर

Date updated
Date published
Home Title

Agnipath Scheme: सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए परीक्षा आज, 17 केंद्रों में 33,150 छात्र लेंगे हिस्सा