डीएनए हिंदीः भगवान राम की जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) को लेकर कई दशकों तक विवाद रहा. आखिरकार 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले का हल निकला. अब नया विवाद रामभक्त हनुमान (Hanuman Birthplace) की जन्मस्थली को लेकर शुरू हो गया है. हालांकि यह विवाद दो धर्मों के बीच नहीं बल्कि 2 राज्यों की धार्मिक संस्थाओं के बीच का है. दरअसल आंध्र प्रदेश और कर्नाटक ने अलग-अलग स्थान पर हनुमानजी के जन्म का दावा किया है.

क्या है विवाद की वजह
दरअसल आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बुधवार को अंजनाद्री मंदिर में एक समारोह आयोजित करने जा रहा है, जहां पिछले साल अप्रैल में राम नवमी पर हनुमान के जन्मस्थान के रूप में औपचारिक अभिषेक हुआ था. लेकिन कर्नाटक का श्री हनुमान जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र इस बात से सहमत नहीं है. इस ट्रस्ट का दावा  तिरुमला तिरुपति देवस्थानम से बिल्कुल अलग है. उनका कहना है कि वाल्मीकि रामायण में विशेष रूप से उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि हनुमानजी का जन्म किष्किंधा के अंजनाहल्ली में हुआ है. माना जाता है कि यह स्थान हम्पी के निकट तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित है. 

यह भी पढ़ेंः Hijab Row: यह कोई मुद्दा नहीं, स्कूलों में बच्चे लगभग एक जैसी ड्रेस पहनते हैं- Nitish Kumar

अंजनाद्री को बताया हनुमान की जन्मस्थली
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के इसे लेकर अपने तर्क हैं. उसका कहना है कि पुराणों और शिलालेखों जैसे प्राचीन ग्रंथों में स्पष्ट रूप से हनुमान के जन्मस्थल के रूप में अंजनाद्री का उल्लेख है, जिसे अब तिरुमाला कहा जाता है. अप्रैल में TTD ने अंजनाद्री के दावे को रेखांकित करते हुए एक पुस्तिका प्रकाशित की थी, जो दिसंबर 2020 में गठित 8 सदस्यीय पैनल द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट पर आधारित थी, लेकिन कर्नाटक स्थित तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 6 पन्नों के अपने एक लेटर में टीटीडी के इस दावे का विरोध किया था.

यह भी पढ़ेंः हौसलों की उड़ान: पहले Cancer से जीती जंग और फिर सीए बनकर दिखाया 

नहीं बनी कोई सहमति 
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने कई वैदिक और धार्मिक विद्वानों द्वारा स्वीकार किए गए पौराणिक, साहित्यिक, पुरातात्विक और भौगोलिक साक्ष्य के आधार पर यह दावा किया है. टीटीडी के सीईओ जवाहर रेड्डी ने एक न्यूज चैनल से कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज द्वारा रचित रामचरित्र मानस में इस संबंध में ठोस प्रमाण मिलते हैं. वहीं, राम भक्त हनुमान के जन्म स्थान को लेकर चल रहे इस विवाद को सुलझाने के लिए पिछले साल मई में बातचीत हुई थी, लेकिन दोनों राज्य किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके.

Url Title
after ram janmabhoomi now row over lord hanuman birthplace Tirumala Tirupati Devasthanams
Short Title
Ayodhya के बाद अब बजरंगबली की जन्मस्थली को लेकर छिड़ा विवाद, जानें पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
after ram janmabhoomi now row over lord hanuman birthplace Tirumala Tirupati Devasthanams
Caption

after ram janmabhoomi now row over lord hanuman birthplace Tirumala Tirupati Devasthanams

Date updated
Date published
Home Title

Ayodhya के बाद अब बजरंगबली की जन्मस्थली को लेकर छिड़ा विवाद, जानें पूरा मामला